अशासकीय प्रावि व मावि विद्यालयों की मान्यता 31 मार्च 2022 तक के लिए मान्य
खरगोन। स्कूल शिक्षा विभाग ने ऐसे समस्त अशासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय, जिनकी मान्यता 31 मार्च 2021 को समाप्त हो गई है। ऐसे विद्यालयों को मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रदान करते हुए विद्यालयों की मान्यता 31 मार्च 2022 तक की समयावधि के लिए यथावत मान्य किया है। स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव केके द्विवेदी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए निःशुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत निःशुल्क ओर अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2011 के तहत संचालित ऐसे समस्त अशासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के लिए नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के लिए एनआईसी के आरटीई पोर्टल पर 18 दिसंबर से 18 जनवरी तक आवेदन करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2011 के तहत प्रदेश में संचालित ऐसे समस्त अशासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय को मान्यता नवीनीकरण के लिए वर्तमान में प्रचलित प्रक्रिया से छूट प्रदान करते हुए विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण को 31 मार्च 2022 तक की समयावधि के लिए यथावत मान्य किया जाएं। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए नवीन मान्यता एवं कक्षा वृद्धि के लिए जिन शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2011 के नियम 11 के अनुसार आरटीई मोबाईल एप्प के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया गया है, उनका निराकरण नियम में विहित प्रक्रिया अनुसार निराकृत किया जाएं। ऐसी समस्त शालाओं को निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 तथा निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार 2011 में वर्णित विद्यालय संचालन के लिए आवश्यक मापदंडों एवं शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा।
पिछले 24 घंटे में 23 मरीज आए, 22 स्वस्थ्य हुए
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 23 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 22 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 5096 मरीज है। इनमें 4825 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 93 की मृत्यू एवं 178 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 465 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 575 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 96 कंटेनमेंट एरिया है।
शुक्रवार को 60 वाहन व 20 बैलगाड़ी आई नीलामी के लिए
खरगोन। शुक्रवार को कपास के 60 वाहन एवं 20 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शुक्रवार को कपास का अधिकतम भाव 5705, न्यूनतम भाव 4400 व औसत भाव 4900 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेंहू का अधिकतम भाव 1777, न्यूनतम भाव 1575 व औसत भाव 1630 रहा। वहीं चना का अधिकतम भाव 3900, न्यूनतम भाव 3500 व औसत भाव 3801 रहा। जबकि ज्वार का अधिकतम भाव 1280, न्यूनतम भाव 1131 व औसत भाव 1157, मक्का का अधिकतम भाव 1285, न्यूनतम भाव 1130 व औसत भाव 1230, तुअर का अधिकतम भाव 5357, न्यूनतम भाव 4701 व औसत भाव 5260 एवं सोयाबीन का अधिकतम भाव 4500, न्यूनतम भाव 3815 व औसत भाव 4450 रहा।
सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक आज
खरगोन। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज शनिवार को क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल की अध्यक्षता में आयोजित होगी। यह बैठक दोपहर 3 बजे से स्वामी विवेकानंद सभागृह में संपन्न होगी। बैठक में जिले के प्रमुख नगरों के प्रमुख चौराहों का विकास करना एवं यातायात सिग्नल लगाना एवं निर्मित बड़े काम्प्लेक्स, शापिंग माल, होटल के लिए पार्किंग चिन्हित करना। नवगृह मेला ग्राउंड गेट के पास बस स्टॉप प्रस्तावित किया गया है। वहां यात्रियों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था करने व बस स्टॉप का बोर्ड लगाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
पुलिस आरक्षक पदों पर भर्ती के लिए अब 8 जनवरी से होंगे आवेदन
खरगोन। मप्र प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा पुलिस आरक्षक के 4 हजार पदों पर भर्ती के लिए समय सारणी जारी कर दी है। जारी समय सारणी अनुसार इन पदों की भर्ती के लिए 31 दिसंबर से ऑनलाईन आवेदन होना थे, लेकिन अपरिहार्य कारणों से आवेदन करने की तिथि को आगे बढ़ाया गया है। अब ऑनलाईन आवेदन 8 जनवरी से होंगे।
Comments
Post a Comment