20 किलो गांजा एवं 250 ग्राम चरस की तस्करी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। जिले के थाना बलकवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत शुक्रवार 1जनवरी 2021 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, नर्मदा नदी किनारे पुराने पुल पास ग्राम खलसाटक में दो व्यक्ति अवैध रुप से गांजा बेचने के उद्देश्य से लेकर खडे है ।
उक्त सूचना पर थाना प्रभारी बलकवाड़ा उनि. वरुण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुँच कर देखा तो दो व्यक्ति हाथो में प्लास्टिक की थैलिया लिये मौजूद खडे दिखाई दिये । जिनको हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा । पकडे गये व्यक्तियों से पुछते करने पर अपना नाम (1)-सदाशिव पिता नांदला सिसोदिया जाति बारेला उम्र 35 साल निवासी सोलना थाना गोगावा जिला खरगोन व दुसरे व्यक्ति ने अपना (2)-रिजवान पिता इकबाल पठान जाति मुसलमान उम्र 37 साल निवासी संजय नगर खरगोन बताया । एक व्यक्ति सदाशिव के हाथ में रखी प्लास्टिक की खाद की सफेद थैली की तलाशी लेते थैली मे हरे रंग का गांजे जैसा मादक पदार्थ भरा हुआ मिला एवं थैली के अंदर प्लास्टिक की पन्नी में काला ठोस मादक पदार्थ का डेला मिला । दुसरे व्यक्ति रिजवान के पास हाथ में रखी सफेद प्लास्टिक की थैली की तलाशी लेते थैली मे हरे रंग का गांजे जैसा मादक पदार्थ भरा हुआ मिला । आरोपी सदाशिव व रिजवान से उक्त गांजा व चरस को परिवहन करने एवं पास में रखने के संबंध में पुछताछ करते सदाशिव ने बताया कि,गांजा व चरस अन्य व्यक्ति को बैचने जा रहे थे ।
दोनो आरोपियो से गांजा 20 किलो कीमती 400000 रुपये व चरस 250 ग्राम कीमती 50000 रुपये को विधिवत जप्ता किया गया जाकर 02 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियो का कृत्य धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से दोनो आरोपियो के विरुध्द थाना बलकवाडा पर अपराध क्रमांक 01/2021 धारा 08/20 NDPS ACT का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया । अनुसंधान में अन्य आरोपियों की पहचान व तलाश की जावेगी।
उक्त कार्यवाही पर थाना प्रभारी बलकवाडा वरुण तिवारी के नेतृत्व में उनि.गोपालसिंह बघेल,सउनि लक्ष्मनणसिह राठौर, प्रआर.369 बालकराम,आर. 460 राकेश,आर. 798 नीरज,आर.388 सुभाष,आऱ.353 संजय,आऱ.765 दीपक,आऱ.791 दुर्गाविजय, आर.461 विकास एवं आर.843 राजकुमार का सराहनिय महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment