फरार आरोपियों पर 2 हजार का इनाम किया घोषित

खरगोन। पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने फरार आरोपियों पर 2 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 1 सितंबर 2020 को पुष्पराज पिता अमृतलाल जायसवाल निवासी पिपल्या बुजर्ग ने करही थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासकीय शराब दुकान सिमरन ग्रुप पिपल्या बुजुर्ग में शटर तोड़कर गल्ले से नगदी, एक मोबाईल, एक पेटी बैगपाईपर शराब की अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए। रिपोर्ट के आधार पर थाने में अपराध क्रमांक 252/2020 धारा 457, 379 भादवि का पंजीबद्ध किर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों की पतारसी करते आरोपी तुलसीराम पिता रूपचंद, रविंद्र पिता नवलसिंह, जानिया उर्फ छोटिया उर्फ चोटिया पिता गेंदिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोपी नुरिया पिता गीना निवासी चिडियापानी नवाड थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर एवं गंगाराम पिता भूरसिंह निवासी सरबड चिकलिया फाटा चौकी धुलकोट जिला बुरहानपुर घटना से फरार है। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि फरार आरोपी को बंदी बनवाने या उसकी सही सूचना देने वाले को घोषित 2 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा।

Comments