10 किलो ग्राम गॉजे का अवैध परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। बिस्टान थाना क्षेत्रानंतर्गत रविवार को रात्रि में मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बाडी खुर्द तरफ से दो व्यक्ति मोटर साईकल से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर बिस्टान तरफ आ रहे है।

   उक्तट मुखबीर सूचना पर त्वसरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बिस्टान उनि दिनेश सिंह कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम में सउनि.आत्माराम असवारे,आर. 210 आवेश, आर. 265 हरिओम, आर. 430 सुन्दरलाल, आर. 221 भरत मिलन यादव, आर. 349 दीपक, आर. चालक 262 सावन को लगाया गया । 

   पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वसरित कार्यवाही करते हुये मुखबीर द्वारा बताये स्थान बिस्टान बाडी रोड कृषि उपज मंडी के सामने से आते दिखाई दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडने के दौरान आरोपी पुलिस फोर्स को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हे पुलिस फोर्स की हिकमत अमली से एक व्यक्ति को मय मोटर सायकल व अवैध सामग्री के पकडा, पकड में आये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कैलाश पिता खुमसिंह जाति बारेला उम्र 28 वर्ष निवासी दुगानी थाना वरला का बताया जिसके पास प्लास्टिक की थैली में रखे सामान को चेक करते गांजा होना पाया गया। उक्त मादक पदार्थ को रखने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज के बारे में पूछताछ करने पर नही होना बताया तथा उसका एक साथी मोटर सायकल चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। आरोपी कैलाश पिता खुमसिंह जाति बारेला उम्र 28 वर्ष निवासी दुगानी थाना वरला से 10 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,00,000/- रूपये मूल्य का व मोटर सायकल क्रमांक एम.पी. 46 एम.आर. 0307 होण्डा साईन को विधिवत जप्त कर गिरफ्तार किया गया ।  

   आरोपी कैलाश पिता खुमसिंह जाति बारेला उम्र 28 वर्ष निवासी दुगानी थाना वरला व फरार आरोपी का कृत्यक धारा 08/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपियो के विरुध्द थाना बिस्टान पर अपराध क्रमांक 13/2021 धारा 08/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया ।

   उपरोक्तध कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भीकनगॉव प्रवीण कुमार उईके के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बिस्टान उनि.दिनेश सिंह कुशवाह के नेतृत्व में सउनि आत्माराम अस्वारे,प्रआर.486 मनीष श्रीवास्तव,प्रआर.244 अमजद खान,प्रआर 374 अकलीम खान,आर. 210 आवेश, आर. 265 हरिओम, आर. 430 सुन्दरलाल,आर. 221 भरत मिलन यादव,आर.349 दीपक,आर,748 अशोक पाटीदार,आर. 285 रमेश मण्डलोई ,आर. चालक 262 सावन का सराहनीय योगदान रहा ।

Comments