आबकारी विभाग ने कार्यवाही में 1 लाख से अधिक की सामग्री जब्त की

खरगोन। जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को सनावद, बड़वाह, महेश्वर एवं कसरावद वृत में आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक जिला आबकारी अधिकारी बसंत कुमार भीटे एवं पवन टिकेकर के नेतृत्व में कसरावद वृत के ग्राम अहिल्यापुरा, खलबुज़ुर्ग एवं सिंगाचोरी में कार्यवाही करते हुए आबकारी उप निरीक्षक एवं वृत प्रभारी देवराज नगीना द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, च के 6 प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 40 लीटर हाथभट्टी, 31.5 लीटर देशी एवं विदेशी मदिरा जब्त कर 3 हजार किलोग्राम महुआ लहान मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया। जब्त की गई सामग्रियों की कुल किमत 1 लाख 80 हजार रूपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह भदौरिया, मुकेश गौर, मोहनलाल भायल एवं संबंधित वृत के समस्त आबकारी मुख्य आरक्षक तथा आबकारी आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

ग्राम जामन्या में हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

खरगोन। गत दिनों खंडवा जिले की विधानसभा पंधाना के ग्राम जामन्या में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना घटित हुई है, जिसमें 12 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदे द्वारा बलात्कार कर जघन्य हत्या कर दी। इस घटना को लकर आम नागरिकों में भारी आक्रोश है। साथ ही नागरिकों द्वारा दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की जा रही है। नागरिकों की मांग को देखते हुए क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को शुक्रवार को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि जामन्या में बलात्कार कर जघन्य हत्या के आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएं।

महिलाओं के सम्मान में चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खरगोन। प्रदेशभर में महिला सम्मान अभियान 11 जनवरी से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में खरगोन पुलिस द्वारा स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित भवन में विशाल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले में प्रतिदिन महिलाओं के सम्मान और जन जागरूकता को लेकर गतिविधियां आयोजित की जा रही है। शुक्रवार को आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता में 90 से अधिक बालिकाओं ने सहभागिता की। प्रतियोगिता आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने अधिकांश समय बालिकाओं द्वारा बनाई जा रही चित्रकला का अवलोकन करते रहे और बालिकाओं से चर्चा भी की। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि किसी भी तरह की छेड़खानी करने पर पुलिस को तुरंत जानकारी दे। इस तरह की बाते आप अपनी सखी सहेलियों को भी आवश्यक रूप से कहें। आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन सदैव तैयार रहेगा। एएसपी डॉ. नीरज चौरसिया, आरटीओ बरखा गौड़, रक्षित निरीक्षक रेखा रावत, एसडीओपी रोहितसिंह अलावा एवं थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले उपस्थित रहे।

Comments