05 किलो गांजा तस्करी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। जिले के थाना बलकवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत में गुरुवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एबी रोड पर मगरखेडी पर बने प्रतिक्षालय के पीछे 03 व्यक्ति व 01 महिला अवैध रुप से थैलियो मे गांजा लेकर बैचने हेतु खडे है।
उक्त सूचना पर थाना प्रभारी बलकवाड़ा उनि.वरुण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया ।
मुखबिर की सूचना पर घटना स्थल पर पहुँचकर देखा तो 03 व्यक्ति व 01 महिला दिखाई दिये । जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा । पकड़ में आये व्यक्तिय़ो से पूछताछ करने पर उनसे अपना नाम (1)- रायसिंग पिता शिवलाल बारेला उम्र 20 साल निवासी कुंजरी सेंधवा जिला बड़वानी,(2)-नितिन पिता भाटीया बारेला उम्र 23 साल निवासी मोयदा, पलासनेर थाना सिरपुर जिला धुलिया (महाराष्ट्र), (3)-चेतन पिता सुनिला बारेला उम्र 19 साल निवासी कुंजरी सेंधवा जिला बड़वानी व (4)-प्रमिलाबाई पति सुनिल बारेला उम्र 30 साल निवासी पलासनेर थाना सिरपुर जिला धुलिया (महाराष्ट्र) का होना बताया ।
तीन व्यक्तियो के हाथ मे रखी थैलीयो की तलाशी लेते रायसिंग के पास से 03 किलो गांजा, नितीन के पास से 01 किलो गांजा, प्रमीलाबाई के पास से 01 किलो होना पाया गया । आरोपी रायसिंह,नितिन एवं प्रमीलाबाई से गॉजा एवं आरोपी चेतन के पास से मोटर सायकल अपाचे क्रमांक MP-46-MR-8981 को विधिवत जप्तन किया गया ।
आरोपीयान रायसिंग, नितीन, चेतन, प्रमीलाबाई से गांजे को लाने व रखने के संबंध मे पुछताछ करते पर आरोपियों प्रमिलाबाई व नितीन ने बताया की गांजा कुंजरी गॉव बाहर से किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा खरीदकर लाना बताया । उक्त गांजा का सौदा रायसिंग व चेतन से होकर उन्ही के माध्यम से गांजे की तीन थैलिया एक तीन किलो की व दो एक-एक किलो की बनाकर रायसिंग व चेतन के कहे अनुसार माल बैचने हेतु मगरखेडी प्रतिक्षालय के पीछे आना बताया ।
आरोपियो का कृत्य धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से दोनो आरोपियो के विरुध्द थाना बलकवाडा पर अपराध क्रमांक 04/21 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी श्री ध्रुवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा श्री वरुण तिवारी के नेतृत्व में उनि.गोपालसिह बघेल,सउनि नरेन्द्र सिह मण्डालोई,प्रआर.472 नवनीत,प्रआर.714 अशोक वर्मा,आर.342 राहुल बिसेन,आर.495 राहुल चौहान,आर.798 नीरज,आर.338 पियुष त्रिपाटी,मआर. 531 नंदनी,आऱ.353 संजय,आऱ.765 दीपक,आऱ.791 दुर्गाविजय,आर.843 राजकुमार, ईश्वर, संदीप एवं नरेन्द्र का सराहनीय महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment