02 और अरोपीयों को नकली नोट के मामले में पकडा,अरोपीयों से कुल 25 हजार रूपये के नकली नोट पॉच पॉच सौ के जप्त किये
खरगोन/बलकवाडा। घटना में क्रम में 19जनवरी2021 को बलकवाडा पुलिस ने 06 आरोपीयो 1.जितेन्द्र पिता रामप्रसाद भाटी उम्र 23 वर्ष नि. आनंदीखेडी 2.संजय पिता चतरसिह जाति जौगी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम ललनी 3.साहिल पिता पवन उम्र 20 वर्ष नि. बोरगांव बूजुर्ग 4.नरेन्द्र पिता अमरसिंग पंवार जाति बंजारा उम्र 39 वर्ष नि. ग्राम बमनाला 5. विजय उर्फ कान्हा पिता बदामसिंह जाति बेलदार उम्र 28 वर्ष नि. ग्राम टेमरनी 6. जगदीश पिता रतनलाल जाति बेलदार उम्र 32 साल निवासी तलावलीचांदा इंदौर से 30 लाख 65 हजार रूपये के नकली नोट सहित निर्माण सामग्री जप्त किये गये थे,
उसी मामले में न्याियालय से आरोपी जगदीश एंव जितेन्र्ा को पुलिस रिमांड पर लिया गया एवं सख्ती् से पुछताछ की गई जिसमें आरोपी जगदीश ने बताया की करीबन 02 माह पुर्व जाली नोट छापकर सप्लाई करने हेतू ग्राम ललनी निवासी पप्पुस पिता सुपडिया भील को दिये थे एवं आरोपी विजय उर्फ कान्हा ने बमनाला निवासी प्रवीण पिता कैलाश गोलकर को दिये थे ।
जिसकी तलाश करने हेतु थाना प्रभारी बलकवाडा श्री वरुण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बमनाला से आरोपी प्रवीण पिता कैलाश गोलकर जाति भील उम्र 30 साल निवासी भील मोहल्ला बमनाला को पकडा । जिसके पास से पॉच पॉच सौ के कुल 20 हजार रूपये के नकली नोट बरामद किया एवं अरोपी पप्पुो पिता सुपडिया जाति भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम ललनी से जिसके पास से पॉच पॉच सौ के कुल 5 हजार रूपये के नकली नोट बरामद किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डलेश्वर ध्रुवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा वरुण तिवारी के नेतृत्व में आर. 791 दुर्गाविजय ,आर 598 राजेश ,आर 632 ईडलसिह सैनिक.43 ईश्वर, सैनिक 24 नरेन्द्र की भूमिका सहारनीय रही ।
Comments
Post a Comment