निजी स्कूलों को आरटीई फीस का भुगतान किया जाएगा स्कूल
शिक्षा मंत्री श्री परमार ने निजी स्कूलों के संघों की बैठक ली
खरगोन। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि अशासकीय विद्यालयों को आरटीई फीस का भुगतान पात्रतानुसार किया जाएगा और भुगतान में हुए विलम्ब के कारणों का भी निराकरण किया जाएगा। उन्होने कहा कि इस वर्ष मान्यता के नवीनीकरण का शुल्क फिलहाल नहीं लिया जा रहा है। निजी स्कूल सुविधानुसार किश्तों में शुल्क जमा कर सकते है। श्री परमार ने मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित बैठक में अशासकीय विद्यालयों के संघों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर रहें थे। उन्होने कोविड-19 वायरस के संक्रमण के चलते उत्पन्न परिस्थितियों में अशासकीय विद्याालयों के संचालन और इसमें आने वाली समस्याओं के संबंध में चर्चा की। श्री परमार ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम और बच्चों को इससे बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होने इस बात पर जोर दिया कि कक्षाओं में सोशल डिस्टेंंसिंग तथा अन्य सावधानियों का पालन सुनिश्चिित किया जाये।
मंत्री श्री परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार स्कूलों में कक्षा 1 से 8 वीं तक की कक्षाएॅ मार्च तक बंद रहेंगी तथापि प्रोजेक्ट के आधार पर मुल्यांकन कर बच्चों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। पॉचवी और आठवीं की बोर्ड पैटर्न पर आधारित परीक्षाएँ इस वर्ष आयोजित नहीं होंगी। कक्षा 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएँ ली जाएगी। जिनकी कक्षाएँ शीघ्र प्रारंभ होंगी। कक्षा 9वीं और 11 वीं के विद्याार्थियों को सप्ताह में एक या दो दिन स्कूल बुलाया जा सकेगा।
मंत्री श्री परमार ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्कूली बच्चों के आधार सत्यापन और मैपिंग का कार्य सत्र के अंत तक पूरा कर लिया जाये ताकि आरटीई फीस के भुगतान में विलम्ब न हो। श्री परमार ने स्कूली बच्चों के अभिभावको से आग्रह किया है कि कोविड के चलते जिस अवधि में निजी विद्यालय बंद रहें है। उस अवधि की ट्यूशन फीस का भुगतान विद्यालय संचालको को करें। अशासकीय विद्यालयों के संघ के पदाधिकारियों को विद्यालय संचालन में आ रही समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। बैठक में प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन सोसायटी फॉर प्रायवेट स्कूल्स डायरेक्टर्स एमपी बोर्ड प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन अशासकीय शिक्षण संस्था संगठन सहित राज्य के अशासकीय विद्यालयों के संघों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
बुधवार को कपास के आए 600 वाहन और 95 बैलगाड़ी
खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में बुधवार को कपास के 600 वाहन और 95 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आएं। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि बुधवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 3500 व औसत भाव 4600 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में मक्का का अधिकतम भाव 1318, न्यूनतम भाव 1125 व भाव 1260 व सोयाबीन का अधिकतम भाव 4241, न्यूनतम भाव 3851 एवं औसत भाव 4025 रहा। इसी तरह गेंहू का अधिकतम भाव 1760, न्यूनतम भाव 1560 और औसत भाव 1600 तथा ज्वार का अधिकतम भाव 1205, न्यूनतम भाव 1156 व औसत भाव 1205 रहा। वहीं तुवर दाल का अधिकतम भाव 6030, न्यूनतम भाव 5698 और औसत भाव 5900 रहा।
राज्य सूचना आयुक्त आज आएंगे
खरगोन। राज्य सूचना आयुक्त मनोहर तिवारी आज गुरुवार बड़वाह आएंगे। उनके निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयुक्त श्री तिवारी प्रातः 7 बजे इंदौर से प्रस्थान करेंगे और 10 बजे बड़वाह आएंगे। यहां वे पत्रकार भुवनेश सेंगर के कृषि प्रयोग दर्शन में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात आयुक्त श्री तिवारी दोपहर 2 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।
पिछले 24 घण्टे में 18 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 9 मरीजो की पुष्टि की गई है। वहीं 18 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिलें में कोरोना से संक्रमित कुल 4546 मरीज हो गए है। इनमें 4347 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। जबकि अब जक 82 व्यक्तियों की मृत्यु और 117 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 311 सेंपल्स की नेगेटिव रिपोर्ट तथा 586 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 122 कंटेनमेंट एरिया निर्धारित है।
आपका संबल-आपकी सरकार कार्यक्रम हुआ स्थगित
खरगोन। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज 10 दिसंबर को दोपहर 3 बजे मिंटों हॉल भोपाल में ’’आपका संबल-आपकी सरकार’’ कार्यक्रम में संबल योजना के हितग्राहियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से अनुग्रह राशि अंतरित करने का प्रस्तावित कार्यक्रम था। यह कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। जिला श्रम पदाधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जिले के दो हितग्राहियों से संवाद भी करने वाले थे। आगामी कार्यक्रम आयोजन की सूचना पृथक से दी जाएगी।
आईटीआई में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि आज
खरगोन। प्रदेश के सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि आज 10 दिसंबर हैं। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा आईटीआई में फिर से प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ की गई है। आवेदक एमपी ऑनलाईन पर रजिस्ट्रेशन में हुई गलतियों में सुधार और नए कॉलेज का चयन, च्वाइस फिलिंग और संस्थाओं में एडमिशन प्राथमिकता में सुधार, नए आवदेकों का रजिस्ट्रेशन आदि भी 10 दिसंबर तक कर सकते हैं। प्रवेश के लिए मेरिट सूची आज ही शाम 4 बजे तक जारी की जाएगी।
नपा और त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए वीसी आज
खरगोन। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका और त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर 10 और 11 दिसंबर को दो दिवसीय विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। आज गुरूवार को दोपहर 4.30 बजे से 5.30 बजे तक एनआईसी द्वारा विकसित पोलिंग एवं काउंटिंग पार्टी और रेण्डमायजेशन एप्लीकेशन के बारे में तथा दुसरे दिन शुक्रवार को 4.30 बजे से 5.30 बजे तक ऑनलाईन नॉमिनेशन को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। दोनो ही दिन उपजिला निर्वाचन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी और जिला सूचना अधिकारी और दुसरे दिन ई-गर्वनेंस मैनेजर, लोक सेवा प्रबंधक भी शामिल होंगे।
दावे आपत्ति प्राप्त करने के लिए लगेंगे शिविर
खरगोन। 1 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके अंतर्गत 25 नवंबर से 24 दिसंबर तक दावे- आपत्ति लिए जा रहे है। वहीं दावे आपत्ति प्राप्त करने के लिए अवकाश दिवसों में 12, 13, 19 व 20 दिसंबर को विशेष कैंप लगाए जाएंगे। दावे आपत्तियों का निराकरण 7 जनवरी को किया जाएगा। 14 जनवरी को निर्वाचक नामावली का विभिन्न पैरामिटरों पर परीक्षण एवं अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त करने की तिथि तथा डेटाबेस को अघतन किया जाएगा। 15 जनवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
31 हजार 785 नए मतदाता जोड़ने का लक्ष्य
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक जिलों को 1 जनवरी 2021 की स्थिति में नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए लक्ष्य दिया गया है। जिले में कुल 31 हजार 785 नए मतदाता जोड़ने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें विधानसभा भीकनगांव-181 में 5330, बड़वाह-182 में 5170, महेश्वर-183 में 5154, कसरावद-184 में 5259, खरगोन-185 में 5227 और विधानसभा भगवानपुरा-186 में 5643 नए मतदाता जोड़े जाएंगे।
Comments
Post a Comment