अवैध रेत परिवहन रोकने के लिए की जा रही है गस्त

खरगोन। जिले में अवैध रेत उत्खनन पर लगाम कसने के लिए खनिज अमले द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के अंतर्गत सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात्रि में खनिज अमले द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से काली रेत का परिवहन करते चार ट्रेक्टर-ट्राली को पकड़ा। जिला खनिज अधिकारी सावनसिंह चौहान ने बताया कि कलेक्टर पी अनुग्रहा के निर्देश पर जिलेभर में अवैध रेत उत्खननकर्ताओं की धरपकड़ की जा रही है। सोमवार देर रात को उमरखली क्षेत्र से 3 तथा बिस्टान क्षेत्र से 1 ट्रेक्टर-ट्रॉली को अवैध रेत परिवहन करते पकड़ कर संबंधित थानों की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। खनिज अधिकारी श्री चौहान ने बताया कि अवैध रेत परिवहन करने वालो पर सतत कार्रवाई की जाएगी।

नेशनल लोक अदालत को लेकर बैठक की आयोजित

खरगोन। शनिवार 12 दिसंबर को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के लिए एडीजे श्री सुभाष सोलंकी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोक अदालत में बिजली बिल संबंधी प्रकरणों में मिलने वाली छूट को लेकर चर्चा की गई। एडीजे श्री सोलंकी ने विद्युत प्रकरणों में दी जाने वाली छूट के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों व कस्बों में प्रचार-प्रसार के निर्देश अधीक्षण यंत्री दिलीप गाठे को दिए। लोक अदालत में विद्युत प्रकरणों में समझौता करने पर निम्न दाब श्रेणी के समस्त घरेलू, कृषि 5 किलोवाट तक के गैर घरेलू, 10 अश्वशक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्रीलिटिगेशन प्रकरण में 40 प्रतिशत एवं लिटिगेशन प्रकरणों में 25 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। बैठक में एडीजे श्रीमती गीता सोलंकी, श्री सैफी दाउदी, कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर, जितेंद्र जैन व राजेंद्र तारे उपस्थित रहे।

10 दिसंबर तक आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

खरगोन। प्रदेश के सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में खाली सीटों पर आवेदक 10 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा आईटीआई में फिर से प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ की गई है। आवेदक एमपी ऑनलाईन पर रजिस्ट्रेशन में हुई गलतियों में सुधार और नए कॉलेज का चयन, च्वाइस फिलिंग और संस्थाओं में एडमिशन प्राथमिकता में सुधार, नए आवदेकों का रजिस्ट्रेशन आदि भी 10 दिसंबर तक कर सकते हैं। प्रवेश के लिए मेरिट सूची 10 दिसंबर को शाम 4 बजे जारी की जाएगी। प्रवेश की जानकारी www.dsd.mp.gov.in अथवा iti.mponline.gov.in पर उपलब्ध है।

स्वाध्यायी परीक्षा के प्रवेश पत्र हुए अपलोड

खरगोन। मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक कक्षा 5वीं एवं पूर्व माध्यमिक कक्षा 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षाएं 14 दिसंबर से प्रारंभ होगी, जो 23 दिसंबर तक चलेगी। कक्षा 5वीं की परीक्षा का समय प्रातः 9 बजे से 11 बजे तथा कक्षा 8वीं की परीक्षा का समय प्रातः 9 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक रहेगा। इस परीक्षा के प्रवेश पत्र मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट www.mpsos.nic.in पर अपलोड कर दिए गए है। पात्र अभ्यर्थी वेबसाईट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।

मंगलवार को कपास के आए 22 वाहन

खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में मंगलवार को कपास के सिर्फ 22 वाहन ही नीलामी के लिए आएं। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि मंगलवार को कपास का अधिकतम भाव 4901, न्यूनतम भाव 3200 व औसत भाव 4400 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में मक्का का अधिकतम भाव 1275, न्यूनतम भाव 1231 व औसत भाव 1260 व सोयाबीन का अधिकतम भाव 4189, न्यूनतम भाव 3900 एवं औसत भाव 4000 रहा।

नगर परिषद बिस्टान में प्रशासक नियुक्त करने के आदेश जारी

खरगोन। मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा-346 के अंतर्गत आम निर्वाचन संपन्न होने व नवीन परिषद द्वारा कार्यभार ग्रहण करने तक समस्त शक्तियों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रशासक नियुक्त किया गया है। इस आशय के निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग के अजय सिंह गंगवार संबंधित कलेक्टर को पत्र जारी किया है। इस आदेश में खरगोन जिले की नगर परिषद बिस्टान भी शामिल है। यहां कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी संबंधित एसडीएम या तहसीलदार को प्रशासक नियुक्त कर सकती है।

राज्य सूचना आयुक्त 10 दिसंबर को आएंगे

खरगोन। राज्य सूचना आयुक्त मनोहर तिवारी 10 दिसंबर को बड़वाह आएंगे। उनके निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयुक्त श्री तिवारी प्रातः 7 बजे इंदौर से प्रस्थान करेंगे और 10 बजे बड़वाह आएंगे। यहां वे पत्रकार भुवनेश सेंगर के कृषि प्रयोग दर्शन में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात आयुक्त श्री तिवारी दोपहर 2 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।

Comments