वैदिक गणित इन इंडिया एंड एब्रोड विषय पर आयोजित हुआ वेबीनार
खरगोन। वैदिक गणित की विधियों से गणित की जटिल समस्याओं को अल्पसमय में सटीक व सही तरह से हल किया जा सकता है। विद्यालयों व सीबीएसई पाठयक्रम में इसे शामिल किया जा चुका है। शिक्षा संस्कृति संस्थान न्यास नई दिल्ली के प्रयासों से वैदिक गणित को पाठयक्रमों व देश में स्थान मिला है। यह बात शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन के गणित विभाग अध्यक्ष डॉ. वीके गुप्ता ने कहीं। वे शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्य़ालय खरगोन में शुक्रवार को आयोजित वैदिक गणित पर एक दिवसीय वेबीनार में मुख्या वक्ता थे। इस वेबीनार का उद्धेश्य गणित की जटिलताओं को आसानी से हल करने के तरीको पर चर्चा करना था, जो कि सफल रहा। इस वेबीनार में मप्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक आदि कई राज्यों से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा व आईक्यूएसी की प्रभारी डॉ. शैल जोशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वेबीनार में गणित विभागाध्यक्ष डॉ. डीएस बामनिया ने मुख्य वक्ता का स्वागत एवं परिचय कराया। संपूर्ण वेबीनार का संचालन डॉ. पुष्पा पठोते द्वारा किया गया एवं प्रो. तनमय गोले द्वारा तकनीकी सहायोग प्रदान किया गया।
अशासकीय विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण का आवेदन 31 दिसंबर तक कर सकेंगे
खरगोन। माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंध सभी अशासकीय विद्यालय 31 दिसंबर तक मान्यता नवीनीकरण का आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। मान्यता नवीनीकरण शुल्क का भुगतान 31 दिसंबर 2021 तक एकमुश्त या तीन किस्तों में किया जा सकेगा। यह निर्णय कोविड-19 महामारी के दौरान अशासकीय विद्यालय के संचालन में आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2020-21 के लिए आरटीई एवं माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मान्यता नियम 2017 के तहत मान्यता नवीनीकरण की आवेदन प्रक्रिया में छूट प्रदान की गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंध सभी अशासकीय विद्यालयों के संचालक विद्यालय की मान्यता एवं संबंद्धता बगैर किसी निरीक्षण अथवा परीक्षण के आगामी 5 वर्ष के लिए नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
दस्तावेज सत्यापन उपरांत महाविद्यालय में जमा करने की आज अंतिम तिथि
खरगोन। ऑनलाईन ई-प्रवेश समय सारणी सत्र 2020-21 सीएलसी पंचम चरण के परिप्रेक्ष्य में टीसी माईग्रेशन एवं अन्य दस्तावेज का सत्यापन उपरांत महाविद्यालय में जमा करने की आज शनिवार अंतिम तिथि है। महाविद्यालय प्राचार्य आरएस देवड़ा ने कहा कि जिन विद्यार्थियों द्वारा दस्तावेज जमा नहीं किए गए है, वे आज शनिवार को महाविद्यालय आकर आवेदन जमा कर सकते है।
Comments
Post a Comment