सीएम हेल्पलाईन पर लंबित शिकायतों को लेकर अधिकारियों को दो टूक जवाब

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में आयोजित हुई समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में 300 से दिन से अधिक लंबित शिकायतों को लेकर दो टूक जवाब दिए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने लंबित शिकायतों को लेकर विभागों द्वारा दिए गए जवाब को लेकर नाराजगी व्यक्त की। सभी जिलाधिकारियों से कहा कि काम करने के मुड़ में आ जाएं। सभी जिलाधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण बैठक करें और खासकर लंबित सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में संतुष्टि पूर्वक जवाब दर्ज कराएं। पूर्व में दिए गए निर्देशानुसार न सिर्फ निरीक्षण करना है, बल्कि लंबित प्रकरणों, शिकायतों की भी गहन समीक्षा पहले विभाग सुनिश्चित कर लें। राजस्व विभाग की लंबित शिकायतों को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने दोनों अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल और श्री बीएस सोलंकी को निर्देश दिए कि दोनों मिलकर एसडीएम के साथ बैठक कर पृथक से लंबित शिकायतों में दिए गए जवाबों की समीक्षा सुनिश्चित करें। वहीं डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान को अन्य विभागों की लंबित शिकायतों की निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

61 शिकायतों में जवाब दर्ज नहीं, 24 अधिकारियों को शौकाज होगा जारी

बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह द्वारा सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने लोकसेवा प्रबंधक अर्चना कुंभारे को निर्देश दिए कि ऐसी शिकायतें, जिसमें एल-1 पर कोई भी जवाब दर्ज नहीं किया गया और एल-2 पर बिना जवाब दर्ज किए शिकायतें चली गई। ऐसी शिकायतों की सूची निकाले और संबंधित अधिकारियों के शौकॉज नोटिस जारी करने के लिए फाईल प्रस्तुत करें। श्रीमती कुंभारे ने जानकारी देते हुए बताया कि नवंबर व दिसंबर माह में 61 ऐसी शिकायतें, है जिन पर अधिकारियों द्वारा कोई भी उत्तर प्रविष्ट नहीं किया गया, जिससे शिकायतें एल-2 पर पहुंची है। ऐसे 24 अधिकारी है, जिनकी फाईल प्रस्तुत की जाएगी। इन 61 शिकायतों में नर्मदा घाटी विकास विभाग, फसल बीमा, छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता की अधिक शिकायतें है।

समाचार पत्रों में छपी खबरों की समीक्षा की

बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने दिसंबर माह में विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई खबरों को लेकर समीक्षा की। जनसंपर्क अधिकारी पुष्पेंद्र वास्कले द्वारा विभिन्न विभागों को भेजी गई विभिन्न शिकायती खबरों के प्रतिवेदन अप्राप्त होने की स्थिति में संबंधित विभागों को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में विभिन्न विभागों को 9 कतरनें भेजी गई थी, जिसमें से 3 विभागों द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए। जबकि पूर्व और वर्तमान सप्ताह में कुल 12 लंबित शिकायतों पर विभागों को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।

कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 5 हजार के पार

खरगोन। जिले में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। जिले में लगातार 20 से अधिक मरीज पाए जा रहे है। इस तरह जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब 5 हजार के पार पहुंच चुकी है। वहीं इस महामारी से स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 4700 के पार हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 29 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 24 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 5007 मरीज है। इनमें 4711 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 92 की मृत्यू एवं 204 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 525 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 660 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 111 कंटेनमेंट एरिया है।

महाविद्यालयों के संबंध में बैठक आयोजित कर निर्णय लेकर कार्यवाही करने के निर्देश

खरगोन। गत 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में प्राप्त निर्देशों के परिपालन में सत्र 2020-21 में समस्त महाविद्यालयों में 20 जनवरी 2021 से विद्यार्थियों की 50 प्रतिशत भौतिक रूप से उपस्थिति के साथ शैक्षणिक गतिविधियां आरंभ करने को कहा गया था। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरन सिंह भलावी ने समस्त कलेक्टर्स को पत्र जारी किए है। उन्होंने कहा कि जिले की “आपदा प्रबंधन समुह“ की बैठक आयोजित कर तत्संबंध में कोविड-19 के अंतर्गत परिस्थिति की सम्यक समीक्षा करते हुए उचित निर्णय लेकर तदानुसार कार्यवाही करें।

निर्माण कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा होगी वीसी के माध्यम से

खरगोन। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा 9 से 13 जनवरी तक विभिन्न संभागवार की जाएगी। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र के अपर मिशन संचालक लोकेश कुमार जांगिड ने समस्त जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि बैठक में जिला परियोजना समन्वयक, सहायक परियोजना वित्त, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री अद्यतन जानकारी सहित निर्धारित समय पर उपस्थित रहे, प्रतिनिध मान्य नहीं किया जाएगा। अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा। इंदौर संभाग की बैठक 13 जनवरी को प्रातः 11 बजे से 1.30 बजे तक आयोजित होगी।

नगरीय निकाय निर्वाचन व पंचायत निर्वाचन 3 माह के लिए स्थगित

खरगोन। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान परिस्थितियों का आंकलन करने के बाद यह पाया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण में निरंतर वृद्धि तथा जनस्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया संपादित किए जाने की स्थिति वर्तमान में नहीं है। इसलिए नगरीय निकायों के निर्वाचन को 20 फरवरी तक तथा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को फरवरी माह तक स्थगित रखने के आदेश जारी कर दिए है।

पीसी एंड पीएनडीटी की बैठक आज

खरगोन। पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आज मंगलवार को प्रातः 11 बजे से आयोजित होगी। बैठक सीएमएचओ कार्यालय में आयोजित होगी।

जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

खरगोन। सोमवार स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में पल्स पोलियो कार्यक्रम की जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पल्स पोलियो कार्यक्रम के संबंध में डॉ संजय भट्ट ने बताया कि पल्स पोलियो कार्यक्रम 17 जनवरी को संचालित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने बीएमओ से कहा कि समय पर माईक्रोप्लानिंग पूर्ण कर ले। साथ ही पोलियों बुथ ऐसी जगह लगाया जाए, जहां आसानी से भी लोग पहुंच सके। पोलियो बुथ का शुभारंभ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से करवाएं। आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर सोशल मोबीलाईजेशन किया जाएं। इस दौरान कोविड-19 के निर्देशो का पालन अनिवार्यतः किया जाएं। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने पल्स पोलियों कार्यक्रम के संबंध में उपस्थित समस्त जिला अधिकारियों के द्वारा प्रथम दिवस बुथ कवरेज बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियो को पोलियों टीमो में उपयोग किया जाएं। जिन विकासखंडों का कवरेज कम है, वे समस्त प्रथम दिवस ही बच्चों को बुथ पर लाकर शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियों की दवा पिलाएं।

एसडीएम करें पल्स पोलियों कार्यक्रम की निगरानी

बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि पल्स पोलियों कार्यक्रम की निगरानी करें। विकासखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में स्थानीय सामाजिक संस्थाओं को शामिल किया जाएं। उन्होंने कार्यक्रम का विस्तृत प्रचार-प्रसार बस, टेंपों पर पोस्टर, रैली, माईकिंग आदि करने को भी कहा। ऐसे क्षेत्र जहां पर हितग्राहियों के द्वारा बच्चों को पोलियों की दवाई पिलवाने से इनकार किया जाता है, वहां पर फुड एवं सप्लाई विभाग के सहयोग से टीम बनाकर उन्हें प्रेरित किया जाएं। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बैठक के माध्यम से आम नागरिकों से अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी पोलियों बुथ पर दवाई पिलाने का आव्हान किया। बैठक में समस्त विकासखंड आईसीडीएस परियोजना अधिकारी, समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा रोटरी क्लब, लायंस क्लब, जनअभियान परिषद, गायत्री परिवार के सदस्य एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Comments