पिछले वर्ष की तुलना में अब तक की स्थिति में अधिक खरीदा गया कपास
खरगोन। भारतीय कपास निगम (सीसीआई) द्वारा गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक सबसे अधिक कपास खरीदा गया है। पिछले वर्ष की बात करें, तो वर्ष 2019-20 में 15 नवंबर से सीसीआई द्वारा खरीदी प्रारंभ हुई थी। जबकि इस वर्ष 15 अक्टूबर से प्रारंभ की गई है। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि किसानों की मांग को देखते हुए इस वर्ष एक माह पूर्व सीसीआई द्वारा कपास खरीदी का कार्य प्रारंभ हो गया था। 15 अक्टूबर से 5 दिसंबर तक की स्थिति में जिले की मंडियों में कपास की रिकार्ड खरीदी की गई है।
अब तक 4 लाख क्विंटल से अधिक खरीदा गया कपास
इस वर्ष 5 दिसंबर तक की स्थिति में 4 लाख 5 हजार 391 क्विंटल कपास सीसीआई द्वारा खरीदा गया है, जो मार्च-अप्रैल तक लगातार जारी रहने की उम्मीद है। क्योंकि गत वर्ष 15 नवंबर से अप्रैल माह तक सीसीआई द्वारा कपास खरीदा गया था। गत वर्ष 15 अक्टूबर से अप्रैल तक 7 लाख 98 हजार 117 क्विंटल कपास खरीदा गया था। वहीं इस वर्ष खरगोन कपास मंडी में सीसीआई द्वारा 238544 क्विंटल, भीकनगांव में 61833, सनावद में 21435, कसरावद में 35640, करही में 23802 और बड़वाह मंडी में 24137 क्विंटल कपास खरीदा गया। इस तरह वर्ष कुल 5 दिसंबर तक 4 लाख 5 हजार 391 क्विंटल कपास खरीदा गया।
शनिवार को कपास के 120 वाहन व 48 आई बैलगाड़ी
खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में शुनिवार को कपास के 120 वाहन और 48 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शनिवार को कपास का अधिकतम भाव 5604, न्यूनतम भाव 3800 व औसत भाव 4800 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1721, न्यूनतम भाव 1521 व औसत भाव 1570 रहा। वहीं ज्वार का अधिकतम व न्यूनतम भाव 1180-1180 रहा। जबकि मक्का का अधिकतम भाव 1285, न्यूनतम भाव 1170 व औसत भाव 1260 व सोयाबीन का अधिकतम भाव 4360, न्यूनतम भाव 3751 एवं औसत भाव 4170 रहा।
वाहनों का एक मुश्त कर जमा करने पर दी जाने वाली छूट की अवधि मार्च तक बढ़ी
खरगोन। वाहनों के मोटरयान कर में राज्य शासन के परिवहन विभाग द्वारा दी गई छूट की अवधि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। पुराने वाहनों पर बकाया मोटरयान कर का एक मुश्त भुगतान करने पर परिवहन विभाग द्वारा कर में विशेष छूट दी जा रही है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 5 वर्ष तक पुराने वाहनों पर 20 प्रतिशत, 5 वर्ष से 10 वर्ष पुराने वाहनों पर 40 प्रतिशत एवं 10 वर्ष से 15 वर्ष पुराने वाहनों पर 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है। इसी तरह 15 वर्ष से अधिक पुराने पंजीकृत वाहनों पर 70 प्रतिशत एवं 20 वर्ष की अवधि पूरी कर चुके पुराने वाहनों (पथ भ्रष्ट यानों) का एक मुश्त बकाया जमा करने और वाहनों का पंजीयन निरस्त कराने की शर्त पर 90 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यह छूट एक मुश्त बकाया जमा करने पर भी दी जाएगी। जिन वाहनों पर पूर्व का मोटरयान कर एवं शास्ति बकाया है वे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
मप्र शासन ने वर्ष 2021 के लिए अवकाश किए घोषित
21 त्यौहारों के अवकाश सहित 61 ऐच्छिक अवकाश है शामिल
खरगोन। मप्र शासन ने गत 28 नवंबर को वर्ष 2021 के लिए अवकाश घोषित कर दिए है। इनमें 21 त्यौहारों के अवकाश सहित 61 ऐच्छिक अवकाशों भी घोषित किए है। मप्र शासन द्वारा जारी रात्रपत्र के अनुसार इन अवकाशों में गणतंत्र दिवस, संत रविदास जयंति, महाशिवरात्रि, होली, गुड फ्रायडे, गुड़ी पडवा, डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंति, रामनवमी, परशुराम जयंति, बुद्ध पूर्णिमा, ईदुज्जजुहा, आदिवासी दिवस, मोहर्रम, जन्माष्टमी, गांधी जयंति, दशहरा, मिलाद-उन-नबी, महर्षि वाल्मिकी जयंति, दीपावली, गुरूनानक जयंति व क्रिसमस की छुट्टी सम्मिलित है। वही महावीर जयंति, स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन रविवार होने से अलग से छुट्टी नहीं घोषित की है। जबकि ऐच्छिक अवकाशों में नववर्ष दिवस, मकर संक्रांति, नर्मदा जयंति, महात्मा एकलव्य जयंति, शंकराचार्य जयंति, नागपंचमी, ईद-उल-अदहा, गणेश चतुर्थी, भाईदूज, छट पूजा पर्व, डॉ. सैयदना साहब जन्म दिवस व भगवान सहस्त्रबाहु जयंति सहित अन्य शामिल है। इसके अलावा होली, महात्मा ज्योतिबा फूले जयंति, महाराणा प्रताप जयंति, गोस्वामी तुलसीदास जयंति, अनंत चतुर्दशी व करवा चौथ रविवार होने के कारण इन्हें ऐच्छिक अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया है।
सनावद नपा में अतिक्रमण हटाए गए
खरगोन। मप्र शासन के निर्देशों पर जिले में भी अतिक्रमण हटाने और मिलावट की जांच को लेकर कार्यवाही निरंतर जारी है। शनिवार को सनावद नपा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में कार्यवाही की गई। बड़वाह एसडीएम प्रवीण फुलपगारे ने बताया कि शनिवार प्रातः से सनावद नपा क्षेत्र में इंदौर रोड़ सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही पुलिस व नपा अमले के साथ की गई। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में गैरेज घुमटी, नाई दुकान, ठेला, टब का चद्दर, पक्का आरसीसी, टीन शेड और विभिन्न प्रकार की घुमटिया हटाई गई हैं। सनावद नगर में इंदौर रोड़ स्थित पीजी कॉलेज के क्षेत्र में लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। यहां से 19 घुमटियों को हटाया गया। इसी तरह शहर के भैंस बाजार के सामने वाले क्षेत्र से 10 और सुतमिल के पास के क्षेत्र 12 घुमटियों को हटाने की कार्यवाही की गई। इसके अलावा बड़वाह स्थित मोदरी मिल्क और पाटीदार मिल्क प्रोडक्ट प्रतिष्ठान से दुध, मावा व घी के 4 सैंपल लिए गए। सैंपल की जांच के लिए भोपाल खाद्य प्रयोशाला भेजे गए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वच्छ नगरीय निकायों को किया सम्मानित
खरगोन। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल के मिंटो हॉल में स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में अच्छा परिणाम देने वाले नगरीय निकायों को सम्मानित किया। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के लिए नगरीय निकायों को प्रोत्साहित भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सफाईकर्मियों, आवासीय संघो, एनजीओ और स्व-सहायता समूहों से स्वच्छता पर संवाद भी किया। इस कार्यक्रम को भोपाल दूरदर्शन एवं सभी सोशल मीडिया माध्यमों से सीधा प्रसारित भी किया गया। कार्यक्रम में 56 नगरीय निकाय विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। इनमें राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले 9, संभागीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38 और गंदगी भारत छोड़ो अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 9 नगरीय निकायों को सम्मानित किया गया। नपा खरगोन को स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में नगर पालिकाओं में टॉप-10 में आने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तत्कालीन नपा अध्यक्ष श्री विपिन गौर, सीएमओ निशिकांत शुक्ला एवं नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते को सम्मानित किया। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम को खरगोन नपा टाउन हॉल में एलईडी के माध्यम से देखा व सुना गया। इस दौरान पूर्व कृषि राज्यमंत्री श्री बालकृष्ण पाटीदार, क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्री कन्हैया कोठाने, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल सहित सफाईकर्मी, एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री श्री पाटीदार व अपर कलेक्टर श्री कनेल ने कार्यक्रम के पश्चात सफाईकर्मियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
Comments
Post a Comment