फिट इंडिया मुवमेंट अंतर्गत निकाली प्रभात फेरी

खरगोन। फिट इंडिया मुवमेंट अंतर्गत फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज की जागरूकता के लिए रविवार को उत्कृष्ट उमावि मैदान से प्रभारी फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी को अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल एवं जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ हुई, जो श्रीकृष्ण तिराहा, बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस चौराहा, गोल बिल्डिंग, रामेश्वर टाकिज होते हुए पुनः उत्कृष्ट विद्यालय पहुंची। प्रभात फेरी से पूर्व अपर कलेक्टर श्री कनेल ने स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज अंतर्गत हमे प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा हमारे स्वास्थ्य को देते हुए फिट रहने के लिए कसरत, खेलकूद, योग आदि गतिविधियों में शामिल होना चाहिए। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी श्री डोंगरे ने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट शासन का एक महत्वपूर्ण अभियान है, जिसका उद्देश्य बच्चों से लेकर प्रौढ़ और वृद्ध सभी आयु वर्ग को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएं। इसलिए हम सभी को हमारी शारीरिक क्षमता और रोग प्रतिरोधक क्षमताओं को बढाने के लिए खेल, योग, प्राणायाम, व्यायाम, रनिंग, वाकिंग आदि फिजिकल फिटनेस बढ़ाने वाली गतिविधियों को प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा रोज करना चाहिए।

प्रभात फेरी में यह हुए शासकीय

क्रीडा निरीक्षक हबीब बेग मिर्जा ने बताया कि प्रभात फेरी में शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के स्कूली विद्यार्थी, शिक्षक, नगर पालिका परिषद के अधिकारी/कर्मचारी, स्काउट गाईड के अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए। इस अवसर पर सहायक संचालक एमएल जैन, प्रभारी प्राचार्य उत्कृष्ट खरगोन श्रीमती मीरा राखोलिया, नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते, सरजू सांगले, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एपी श्रीवास्तव, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मुरलीधर महाजन, प्राचार्य उमावि. मोतीपूरा, दिवाकर साक्य, कोच योगेश वाघ, स्काउट गाईड प्रभारी अशोक द्विवेदी, शंकर सिंह वाघेला, खेल शिक्षक प्रदीप बड़ोले, शहीद शेख, श्रीमती ज्योति रावत, जोस पॉल, योग शिक्षा जगदीश कर्मा, प्रदीप गुप्ता, रविंद्र पाटीदार, रवि वर्मा, भुपगीर गोस्वामी व अनिल पांडेय उपस्थित रहे। प्रभात फेरी का संचालन क्रीडा निरीक्षक झबरसिंह मंडलोई, विकासखंड समन्वयक खेल विभाग जितेेंद्र हिरवे, कोच उच्छमसिंह रावत, सत्यवीर पुरोहित ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन तथा आभार क्रीडा निरीक्षक अश्विन गुप्ता ने माना।

बड़वाह नगर में भी निकाली

फिट इंडिया मुवमेंट के अंतर्गत रविवार को बड़वाह नगर में भी प्रभात फेरी निकाली गई। खेल एवं युवा कल्याण विभाग विकासखंड समन्वयक अखिलेश शुक्ला ने बताया कि प्रभात फेरी प्रातः 8 बजे नगर पालिका प्रारंभ हुई, जो मुख्य चौराहा जय स्तंभ होते हुए पुनः नपा पहुंची। इस प्रभात फेरी में एसडीएम प्रवीण फुलपगारे, तहसीलदार विवेक सोनकर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुदामा सोलंकी, बीआरसी दशरथ पंवार, नपा अधिकारी श्री मंडलोई, नायब तहसीलदार कृष्ण पटेल सहित अन्य शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुएं।

होमगार्ड ने मनाया 74वां स्थापना दिवस

खरगोन। रविवार 6 दिसंबर को होमगार्ड ने 74वां स्थापना दिवस मनाया। उमरखली रोड़ स्थित होमगार्ड मैदान पर आयोजित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान थे। डिस्ट्रीक होमगार्ड कमांडेट ने बताया कि इस दौरान प्लाटून कमांडर सुश्री हेमलता पाटीदार द्वारा परेड किया गया। तत्पश्चात डिप्टी कलेक्टर श्री चौहान द्वारा राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर 96 अधिकारी, कर्मचारी व जवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्लाटून कमांडर सुमित खरे, सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण डावर सहित होमगार्ड के जवानों का सराहनीय योगदान रहा।

पिछले 24 घंटे में 560 सैंपलों की आई नेगेटिव रिपोर्ट

खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा रविवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 24 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 24 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि सोमित्र नगर खरगोन के 65 वर्षीय पुरूष की इंदौर के एप्पल अस्पताल में उपचार के दौरान 4 दिसंबर को मृत्यू हो गई थी। इन्हें 25 नवंबर को उपचार के लिए अस्पताल में रेफर किया गया था और इसी दिन इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस तरह जिले में अब तक 81 व्यक्तियों की मृत्यू हो चुकी है। इसके अलावा जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 4498 मरीज है। इनमें 4292 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है एवं 125 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 590 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 542 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 114 कंटेनमेंट एरिया है।

नगरीय निकायों के महापौर/अध्यक्ष पद का आरक्षण 9 दिसंबर को

खरगोन। प्रदेश के नगरपालिक निगमों, नगरपालिका और नगर परिषदों के आगामी सामान्य निर्वाचन के लिए महापौर/अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही 9 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से रविंद्र भवन भोपाल के सभागृह में संपन्न होगी। महापौर/अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही 407 नगरीय निकायों के लिए की जाएगी। इनमें 16 नगरपालिक निगम, 99 नगरपालिका और 292 नगर परिषद हैं। शहरी परियोजना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षण की कार्यवाही में जिले की 3 नगर पालिका खरगोन, सनावद व बड़वाह तथा 2 नगर परिषद कसरावद एवं करही-पाड्ल्या भी शामिल है।

सशस्त्र सेना झंडा दिवस आज

खरगोन। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज सोमवार 7 दिसंबर का दिन पूरे देश में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत 1949 में हुई थी। यह दिन हमारे देश की रक्षा करते हुए जो सैनिक शहीद हो गए, अपाहिज हुए तथा पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के त्याग को सम्मान पूर्वक याद करने एवं आम नागरिकों का उनके प्रति आभार व्यक्त करने के प्रतीक स्वरूप मनाया जाता है। मप्र सैनिक कल्याण संचालनालय के संयुक्त संचालक कमांडर उदय सिंह ने इस अवसर पर नागरिकों से अधिक से अधिक राशि दान करने की अपील की है। झंडा दिवस निधि में दान की हुई राशि पूर्णतः आयकर से मुक्त है। सभी नागरिक अपना योगदान अपने जिले के सैनिक कल्याण कार्यालय में दे कर इस पुनीत कार्य में सम्मिलित होएं।

कानून व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं को लेकर बैठक आज

खरगोन। आज सोमवार को स्वामी विवेकांनद सभागृह में दोपहर 1.30 बजे से राजस्व और पुलिस विभाग की एक संयुक्त बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में समस्त एसडीएम एवं एसडीओपी उपस्थित रहेंगे। बैठक में मिलावट खोरी, अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन, चिटफंड कंपनी, राशन कालाबाजारी एवं कानून व्यवस्था संबंधी बिंदुओं पर समीक्षा होगी।

Comments