जिले में गुम हुए मोबाईल को ट्रेस करने में साइबर सेल की बड़ी कार्यवाही

50 मोबाइल ट्रेस करने में मिली सफलता, 7 लाख से अधिक है किमत

खरगोन। पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान के निर्देशन में साईबर सेल द्वारा जिले में बड़ी कार्यवाही की गई है। साईबर सेल द्वारा विगत 6 माह में गुम हुए 50 मोबाईल को खोजने में सफलता प्राप्त की गई है। इन 50 मोबाईल की किमत 7 लाख 50 हजार रूपए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साईबर सेल प्रभारी उनि सुदर्शन कलोसिया के नेतृत्व में साइबर सेल में पदस्थ आर अमित श्रीपाल, अभिलाष डोंगरे, मगन अलावा एवं विजेंद्र वास्केल द्वारा सक्रियता दिखाते हुए थाने से आए हुए गुम मोबाइलों के आवेदन को एकत्र कर बार-बार ट्रेसिंग कराई गई। इस दौरान संबंधित कंपनियों से संपर्क स्थापित कर मोबाइलों को बार-बार ट्रेस करवाया गया, जिसमें विगत 6 माह में गुम हुए कुल 50 मोबाईल को खोजने में सफलता हासिल हुई। 50 मोबाइलों को संबंधित थानों को सूचित कर मोबाइलों को पुलिस कब्जे में ले जाकर 12 दिसंबर को साईबर सेल खरगोन बुलवाया गया। खोजे गए 50 मोबाइल में सैमसंग, ओप्पो, वीवो, रेडमी, टेक्नो, रियलमी, वन पल्स आदि कंपनियों के मोबाईल है। इन माबाईल मालिकों को सोमवार को स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री चौहान द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि कोई भी लावारिस मोबाईल या वस्तु मिलने पर तुरंत संबंधित थाने में सुपुर्द करें या कंट्रोल रूम खरगोन को सूचित करें।

अज्ञात आरोपी पर 5 हजार रूपए का इनाम किया घोषित

खरगोन। 15 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले अज्ञात आरोपी पर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 18 जुलाई 2020 को देवझिरी डाबर फाल्या के फरियादी ने थाना ऊन में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री 10 जुलाई 2020 को दोपहर 11-12 बजे घर से सेगांव में कपड़े सिलवाने के लिए बोलकर गई थी। इस दौरान वह सेगांव में उसके भाई को बोलकर गई कि मैं सामान लेकर आती हूं, लेकिन वह वापस नहीं आई। कोई अज्ञात बदमाश उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। फरियादी की घटना पर थाना ऊन में अपराध क्रमांक 232/2020 भादवि 363 का कायम कर विवेचना में लिया गया। फरियादी की पुत्री व अज्ञात आरोपी दोनों ही घटना के दिन से फरार है। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि अज्ञात आरोपी व फरियादी की पुत्री की जानकारी देगा या उनका पता बताएगा, उसे घोषित 5 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा।

Comments