स्कूलों व आश्रमों में बिजली व पानी के लिए विभागों के साथ होगी बैठक

खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने शिक्षा, छात्रावास एवं आश्रमों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्माण एजेंसी ग्रामीण विकास विभाग और शिक्षा से जुड़े सभी विभागों के साथ बैठक की। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक और आदिम जाति कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि चाहे अभी स्कूल प्रारंभ नहीं हुए हो, लेकिन बिजली व पानी की व्यवस्था के लिए अपने अमले से सूचियां बुलवाएं। प्रत्येक स्कूल में बिजली व पानी की व्यवस्था के लिए एमपीईबी व पीएचई के साथ पृथक से प्रति सप्ताह बैठक आयोजित करें। प्रत्येक स्कूल में बिजली व पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराना संबंधित विभागों का दायित्व है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने शिक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में पेंटिंग भी व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित करना है। इसके लिए इसकी निगरानी संबंधित अधिकारी द्वारा की जाएं। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने बैठक में उपस्थित बीईओ व बीआरसी से ब्लॉकवार स्कूलों के पास उपलब्ध अतिशेष राशि की जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। बैठक में अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ पुरूषोत्तम पाटीदार, संयुक्त कलेक्टर व डीपीसी प्रभारी अनुकूल जैन, सहायक आयुक्त जेएस डामोर, आरईएस के कार्यपालन यंत्री मयंक तिवारी एवं जगदीश पंवार उपस्थित रहे। 

जनप्रतिनिधियों और अधिकारी स्कूलों को ले सकेंगे गोद

बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी केेके डोंगरे ने सीएम राईज स्कूलों में उपलब्ध व्यवस्था व सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने कहा कि समस्त सीएम राईज स्कूलों में अप्रोच रोड़, खेल मैदान एवं बाउंड्रीवाल बनाने के लिए मनरेगा के माध्यम से आरईएस द्वारा प्रस्ताव बनाए जाएं। इससे पूर्व संबंधित विभाग के बीईओ व बीआरसी सूची उपलब्ध कराएं। सीएम राईज स्कूलों को जनप्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा गोद लिया जा सकता है और उसके उन्नयन की दिशा में कार्य कर सकते है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री डोंगरे ने ऐसी 337 सीएम राईज स्कूलें चयनित की है।

आशा द्वारा जुटाई जाएगी वरिष्ठजनों की जानकारी

खरगोन। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद सभागृह में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में माता-पिता, वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 एवं नियम 2009 के उपबंधों पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय समिति के सदस्यों और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. नीरज चौरसिया ने बेबस और बेसहारा वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और भरण पोषण के विषय में अपनी बात रखी। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि आशा के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे कराएं, जो वरिष्ठजनों की जानकारी जुटाएंगे। जिनके पुत्र शहरों में निवास करते है और वे गांव या संबंधित क्षेत्र में अकेले है, ऐसे वरिष्ठजनों की देखभाल करने के लिए वर्तमान में कोई उपलब्ध नहीं है, इस तरह सूची बनाई जाएं। इस पर पृथक से योजना या रूपरेखा तैयार की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने सीएमएचओ व सिविल सर्जन को यह भी निर्देश दिए कि समस्त अस्पतालों में वरिष्ठजनों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवाईयां एवं पंजीयन किया जाता है, लेकिन उनके लिए किसी तरह की पंक्ति (लाईन) न रखी जाएं। ऐसे वरिष्ठजनों को प्राथमिकता देते हुए पहले उनका कार्य किया जाएं। साथ ही निर्देश दिए कि जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में उपलब्धतानुसार एक या दो बिस्तर वरिष्ठजनों के लिए पृथक से आरक्षित रखे जाएं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ पुरूषोत्तम पाटीदार, सिविल सर्जन डॉ. दिव्येश वर्मा सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

मुख्य स्थानों पर लगेगी सूचना पट्टिकाएं

बैठक में जिला स्तरीय समिति के सदस्यों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा अवगत कराया गया कि वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों और शासन द्वारा दिए गए प्रावधानों को लेकर किसी तरह कि जानकारी नहीं मिलती है। इसलिए शहर सहित अन्य क्षेत्रों के मुख्य स्थलों पर सूचना पट्टिका के माध्यम से प्रावधानों को अंकित किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग व जिला पंचायत बस स्टेंड व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सूचना बोर्ड प्रदर्शित किए जाएं, जिन पर सामान्य जानकारी अंकित हो, जिससे वरिष्ठ नागरिक जानकारी लेकर सुविधाओं का लाभ ले सके। इसके अलावा कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उप संचालक श्री पाटीदार को निर्देश दिए कि ऐसे वरिष्ठ नागरिकों द्वारा पुलिस में की गई शिकायतों की सूची थानों और एसडीएम से प्राप्त करेंगे। इसके पश्चात विभाग का अमला की गई शिकायतों के आधार पर घर जाकर उनके स्वास्थ्य व मौजूदा स्थिति की जानकारी लेंगे।

आस्था ग्राम ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्यों की पीपी से दी प्रस्तुति

इस बैठक के पश्चात आस्था ग्राम खरगोन की संचालिका डॉ. मेजर अनुराधा ने ट्रस्टी व कार्यकारिणी के संबंध में पीपीटी के माध्यम से संस्था द्वारा किए गए कार्यों की प्रस्तुति दी गई। डॉ. अनुराधा ने बताया कि संस्था द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, सशक्तिकरण और पर्यावरण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए जाते है, जिनका विस्तार से पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। बैठक के पश्चात सामाजिक न्याय विभाग की जिला प्रबंधन दल लोकल लेवल समिति और जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई।

जिले में कोरोना से मृतकों की संख्या हुई 90

खरगोन। जिले में कोरोना महामारी अब तक 90 व्यक्तियों की जान ले चुकी है। महामारी से सबसे ज्यादा पुरूषों की मृत्यू हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 28 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 16 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। जबकि ग्राम कुंडिया निवासी 65 वर्षीय पुरूष की खरगोन के जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान 20 दिसंबर को मृत्यू हो गई। इन्हें 15 दिसंबर को उपचार के लिए रेफर किया गया था और 16 दिसंबर को इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यह 2 दिनों तक आईसीयू में भी उपचाररत रहें। अब तक जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 4845 मरीज है। इनमें 4568 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 90 की मृत्यू एवं 187 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 525 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 425 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 115 कंटेनमेंट एरिया है।

लंबे अंतराल के बाद आयोजित हुई जनसुनवाई, आएं 23 आवेदन

खरगोन। कोविड-19 के कारण 6 महीनें बाद मंगलवार को प्रारंभ हुई जनसुनवाई में 23 आवेदन आएं। जनपद पंचायत खरगोन के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल कोविड-19 की गाईडलाईन को देखते हुए हितग्राहियों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया। ज्ञात हो कि गत 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा आयोजित वीडियों कांफ्रेंसिंग के कार्यवाही विवरण में हर माह के प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई प्रारंभ करने के निर्देश समस्त जिला कलेक्टर्स को दिए है। इसी के अंतर्गत मंगलवार से जनसुनवाई आयोजित की गई।

शिकायतों में परिवर्तन करने की सुविधा उपलब्ध

खरगोन। अब सीएम हेल्पलाईन पोर्टल अंतर्गत “शिकायत के प्रारूप में परिवर्तन“ करने की सुविधा में संशोधन कर समस्त लेवल अधिकारियों (एल-1, एल-2, एल-3 एवं एल-4) को दर्ज शिकायतों में ंजजतपइनजम में परिवर्तन करने की सुविधा प्रदाय की जा रही है। इस संबंध में राज्य लोकसेवा अभिकरण भोपाल के कार्यपालक संचालक ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को पत्र जारी कर अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि इस सुविधा को अधिकारियों की दृष्टि से और अधिक सुविधाजनक किए जाने के लिए किया गया है, ताकि शिकायतों का निराकरण समय सीमा में हो सके।

Comments