जिले के अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण की कार्यवाही

खरगोन। गत दिनों से खरगोन में चली आ रही अतिक्रमण की कार्यवाही के बाद अब जिले की भीकनगांव व बड़वाह तहसील सहित अन्य क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है। खरगोन एसडीएम सत्येंद्रसिंह ने बताया कि शुक्रवार को खरगोन में दो स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया है। राजेंद्र नगर में नपा की भूमि से 6 दुकानें टीन का शेड लगाकर अतिक्रमण किया गया था, जिन्हें शुक्रवार को नपा के साथ मिलकर हटाया गया। इसी तरह डाबरिया में संजय भोलूराम द्वारा शासकीय भूमि पर 50 बाय 30 (0.0041 हे.) क्षेत्र में ढ़ाबा बनाकर अतिक्रमण किया गया था, जिसे हटाया गया। जबकि राजस्व विभाग ने कुम्हारखेड़ा में काली रेत का अवैध परिवहन करते हुए 1 डंफर व ट्रॉली जब्त कर खरगोन थाने में रखी गई। खरगोन में अतिक्रमण और अवैध रेत परिवहन में 45 लाख 33 हजार 952 रूपए की कार्यवाही की गई।

बड़वाह में 2 करोड़ से अधिक राशि वाली भूमि को कराया अतिक्रमणमुक्त

प्राप्त जानकारी के अनुसार भीकनगांव में भी राजस्व एवं पुलिस विभाग ने मिलकर रोड़ किनारे की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। तहसीलदार श्रीमती देवकौर सोलंकी ने बताया कि रोड़ किनारे तीन अतिरिक्त शेड लगाए गए थे, जो शासकीय भूमि पर है। उन्हें हटाने की कार्यवाही शुक्रवार को की गई। इन तीन शेड में कुल 55 दुकानें संचालित थी। 9 हजार 200 वर्ग फिट शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण की बाजार मूल्य किमत 8 लाख 64 हजार रूपए है। इसके अलावा बड़वाह के औद्योगिक क्षेत्र में राजस्व व व्यापार उद्योग विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। बड़वाह के सिरलाय रोड़ स्थित औद्योगिक क्षेत्र में अस्थाई मकान बनाकर किए गए अतिक्रमण को मुक्त किया गया। व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एसएस मंडलोई ने बताया कि कार्यवाही में करीब 2 करोड़ 43 लाख रूपए वाली भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

729 किलों नमकीन किया जब्त

खरगोन। महेश्वर में राजस्व विभाग और खाद्य औषधि प्रशासन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नगर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थों की जांच की गई। खाद्य एवं औषधि अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि यहां इंडियन हेरिटेज फुड, रियल फुड और संजय नमकीन प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थों की जांच की गई। इसके अलावा इन सभी प्रतिष्ठानों से पनीर, मिर्च पाउडर, घी व नमकीन के 6 नमूने भी लिए गए। वहीं महेश्वर के संजय नमकीन प्रतिष्ठान से बिना बेच व बिना दिनांक के नमकीन पैकेट पाए जाने पर 729 किलों नमकीन जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित लागत 12 हजार 500 रूपए है।

पिछले 24 घंटे में 21 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 19 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 21 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 4467 मरीज है। इनमें 4237 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 79 की मृत्यू व 151 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 428 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 554 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 129 कंटेनमेंट एरिया है।

दो प्रचार रथों हो हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

खरगोन। 12 दिसंबर को जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को न्यायालय परिसर से नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए दो प्रचार रथों को एडीजे श्री सुभाष सोलंकी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ शहर एवं ग्रामीण के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर नेशनल लोक अदालत में नगर पालिका और विद्युत विभाग की छूट आदि के बारे में जानकारियां देगा। एडीजे श्री सोलंकी ने कहा कि सभी पक्षकार नेशनल लोक अदालत के दिन अपने आपसी विवादों को सुलझाकर लोक अदालत का लाभ उठाएं। कोविड-19 को देखते हुए लोक अदालत में सभी पक्षकार मास्क लगाकर आएं और दो गज की दूरी का पालन करें। इस दौरान न्यायाधीश श्रीमती गीता सोलंकी, श्री सैफी दाउदी, श्री दारासिंह सोलंकी, सीजेएम श्री आशीष दवंडे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती आरती ढ़ींगरा, श्रीमती प्रियंका चौहान, श्री राजूसिंह डावर, श्री अभिषेक त्रिपाठी सहित विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर एवं नपा के राजस्व निरीक्षक राजेंद्र चौहान उपस्थित रहे।

Comments