अतिक्रमण को लेकर हुई समीक्षा बैठक

खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अतिक्रमण और मिलावटखोरी को रोकने के लिए की गई कार्यवाही और आगामी समय की योजना को लेकर समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने सभी अनुभागों के एसडीएम से उनके द्वारा अतिक्रमण, मिलावटखोरी और अवैध रेत परिवहन पर अब तक की कार्यवाहियों पर जानकारी ली। इस दौरान बड़वाह एसडीएम प्रवीण फुलपगारे ने बताया कि शहर और औद्योगिक में शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई है। इसी तरह मंडलेश्वर एसडीएम मिलिंद ढ़ोंके द्वारा भी कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी गई। कसरावद एसडीएम संघप्रिय ने बताया कि स्थानीय कसरावद नगर में शासकीय परिसर में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र निमरानी स्थित क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण का चयन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने समस्त विभागों को निर्देश दिए कि सभी अपने-अपने विभाग में परिसर, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, छात्रावास या अन्य परिसरों के आसपास की भूमि पर किए गए अतिक्रमण की जानकारी अनिवार्य रूप से दे। इसके अलावा जिले के नगरों में किए गए अतिक्रमण पर निरंतर निगरानी करते हुए कार्यवाही को जारी रखें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, श्री बीएस सोलंकी सहित सभी जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

गणवेश सिलाई की क्लस्टर स्तर पर होगी समीक्षा

बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए बनने वाली गणवेश को लेकर जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल को निर्देश दिए कि क्लस्टर स्तर पर समीक्षा के लिए समीक्षा की योजना बनाएं। साथ ही सभी एसडीएम जिन सिलाई केंद्रों या जिन्हें सिलाई के लिए आर्डर दिया गया है, उनकी सूची लेकर निरंतर जानकारी लेते रहें। एनआरएलएम की परियोजना अधिकारी श्रीमती सीमा निगवाल ने बताया कि 15 दिसंबर तक कपड़ा खरीदना है। कपड़े खरीदने व अन्य सामग्री के लिए कोटेशन की प्रक्रिया चल रही है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने निर्देश दिए कि एसडीएम अपने स्तर से कपड़े सहित अन्य मटेरियल की गुणवत्ता को उत्कृष्ट बनाने के लिए भी कार्यवाही सुनिश्चित करें।

अनुपयोगी परिसंपत्तियों की जानकारी होगी पोर्टल पर

बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने समस्त विभागों प्रमुखों को निर्देश दिए कि जिन-जिन विभागों के पास अनुपयोगी परिसंपत्तियां है, तो उसकी जानकारी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से प्रविष्ट करेंगे। शासन ने पूरे प्रदेशभर के अनुपयोगी भवनों व भूमि का व्यवसायिक लाभ लेने के लिए निर्देश दिए है। इस प्रक्रिया को लेकर पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री विजयंिसंह पंवार ने कहा कि 30 से 40 वर्ष पूर्व उनके विभाग को घुघरियाखेड़ी में भूमि आवंटित हुई थी, जिसका अब तक उपयोग नहीं किया गया। साथ ही 2 रेस्ट हाउस भी है, जो उनुपयोगी है उनको पोर्टल पर प्रविष्ट कर दिया जाएगा। शासकीय विभागों की परिसंपत्तियों को कैसे पोर्टल पर दर्ज करना है, इसके लिए ई-गवर्नेंस के अमित वर्मा ने अधिकारियों को पोर्टल का प्रशिक्षण भी दिया।

कोविड-19 के वैक्सिनेशन को लेकर तैयारियां शुरू

खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स कोविड-19 वैक्सिनेशन (टीकाकरण) को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी डॉ. राहुल काम्बले ने बताया कि जनवरी माह तक सभी वैक्सिन के ट्रायल की रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। इसके बाद टीकाकरण प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल देश की जनता तक वैक्सिन पहुंचाने के लिए एक बड़ी योजना और अमले की जरूरत है। सबसे बड़ी आवश्यकता वैक्सिन को अलग- अलग स्थानों पर अलग-अलग तापमान पर सहेज कर रखना है। डॉ. काम्बले ने कहा कि वैक्सिनेशन के पहले चरण में सभी स्वास्थ्यकर्मी, चाहे शासकीय हो या निजी हो उन्हें और 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए जिले के शासकीय व अशासकीय कर्मियों का डेटा एकत्रित कर लिया गया है। इनमें 8051 स्वास्थ्यकर्मी और 1601 निजी स्वास्थ्य कर्मी है। बैठक में सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट एवं डॉ. आफताफ लोधी उपस्थित रहे।

टीके की टीम में 5 कर्मी होंगे शामिल

वैक्सिनेशन को लेकर आयोजित हुई बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. काम्बले ने कहा कि इस कार्य में मुख्य रूप से 5 स्वास्थ्यकर्मी शामिल होंगे। इनमें सुरक्षाकर्मी, वैक्सिनेटर, वेरीफायर और 2 मोबिलायजर रहेंगे। जिस स्थान पर वैक्सिनेशन किया जाएगा, उस कक्ष में कोई अन्य सामग्री नहीं होगी। टीकाकरण के दौरान वैटिंग, वैक्सिनेशन और अवलोकन रूम निर्धारित किए गए है। तीनों जगह अलग-अलग स्तर पर लोगों को रहना होगा। वैक्सिनेशन हो जाने के आधे घंटे तक संबंधित व्यक्ति को अवलोकन से गुजरना होगा। अवलोकन के दौरान डॉक्टर व उनकी टीम बारिकी से संबंधित व्यक्ति पर नजर बनाए रखेगी।

जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 4500 के पार

खरगोन। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब बढ़कर 4500 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 19 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 21 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 4517 मरीज है। इनमें 4313 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 81 की मृत्यू एवं 123 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 580 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 590 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 107 कंटेनमेंट एरिया है।

Comments