अवैध शराब का परिवहन करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। जिले के थाना कसरावद क्षेत्रांतर्गत शुक्रवार को कसरावद पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि, कुछ व्यक्ति पीकअप वाहन में अवैध शराब लेकर ओझरा नहर के पास से निकलने वाले है । 

  उक्त मुखबीर सूचना पर पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन जितेन्द्रसिंह पंवार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) खरगोन डॉ नीरज चौरसिया एक पुलिस टीम का गठन किया गया था । पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे।

  सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को ओझरा नहर के पास भेजा गया । दौरान मुखबीर के बताये अनुसार कुछ समय बाद चार पहिया वाहन की लाईट दिखी तो रोड पर मोटर सायकिले खडी कर रोड जाम कर दिये ओर ओझरा की ओर से आ रहे चार पहिया वाहन को रुकवाया तो उसमें बैठे व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर कर टार्च के उजाले में फोर्स व पंचानो की मदद से पकडा जिनका नाम पता पुछते उनका नाम पता पूछने पर उन्होने उनका नाम (1)रोहित पिता मंशाराम अलावे जाति भीलाला उम्र 20 साल निवासी मंदिल थाना राजपुर, 2) पप्पूा पिता तुकाराम वर्मा जाति कहार उम्र 25 साल निवासी जरवाय रोड ठीकरी थाना ठीकरी, (3) कन्हैपया पिता मोहन सोलंकी जाति भीलाला उम्र 22 साल निवासी जरवाय रोड ठीकरी थाना ठीकरी जिला बडवानी का होना बताया । महिन्द्रा पीकअप क्रमांक MP-09-GE-4504 को चेक किया , जिसमें अलग-अलग प्रकार देशी विदेशी शराब कुल 683.16 बल्क) लीटर किमती 2,64,420 रूपये -/ एक स्पाचईस कंपनी का मोबाईल एवं उक्ते पीकअप वाहन MP-09-GE-4504 कीमती करीबन 02 लाख रूपये । इसी प्रकार कुल कीमती मश्रुका 4,64,420/- रूपये को विधिवत जप्त- कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

  पकडे गये आरोपियो से शराब का परिवहन एवं रखने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया। आरोपियो का कृत्य आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपियो के विरूद्ध थाना कसरावद पर अपराध क्रमांक 589/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया ।  

 गिरफ्तार आरोपीः-  

1. रोहित पिता मंशाराम अलावे जाति भीलाला उम्र 20 साल निवासी मंदिल थाना राजपुर,

2. पप्पू पिता तुकाराम वर्मा जाति कहार उम्र 25 साल निवासी जरवाय रोड ठीकरी थाना ठीकरी,

3. कन्है या पिता मोहन सोलंकी जाति भीलाला उम्र 22 साल निवासी जरवाय रोड ठीकरी थाना ठीकरी जिला बडवानी 

      जप्ती सामग्रीः-

1. देशी अंग्रेजी शराब कुल 683.16 बल्क् लीटर कीमती करीबन 2,64,420 रूपये,

2. एक स्पागईस कंपनी का मोबाईल

3. पीकअप वाहन क्र MP-09-GE-4504 कीमती 2,00,000 रूपये ।

          सम्पूर्ण कार्यवाही करने एवं शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को पकडने में उनि सुदर्शन कुमार ,प्र.आर.940 रविन्द्रसिंह चौहान ,आर.993 रिपुसुदनसिंह. आर.205 दीपक तोमर का सराहनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

आबकारी विभाग ने कार्यवाही में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

खरगोन। जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम देवलगांव में अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करते राकेश पिता कमल के रिहायशी मकान से 300 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 12 बोतल लेमाउंट बियर कुल मात्रा 61.8 बल्क लीटर जब्त की गई। इस दौरान वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मालवीय ने आरोपी के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी को शनिवार को खरगोन न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेजा गया। कार्यवाही में जब्त की मदिरा की कुल किमत 24 हजार रूपए है। कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक मोहनसिंह अलावा, आबकारी आरक्षक रंजीत वर्मा एवं मनोहर बुंदेला का सराहनीय योगदान रहा।

Comments