ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर सुना प्रधानमंत्री का संबोधन
सांसद ने निभाई आदिवासी परंपरा.........
जिले के दुर्गम पहाड़ी अंचलो में भी हुआ किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का आयोजन
खरगोन। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर जिले की सभी जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों में सुशासन दिवस के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनके अलावा जिले की समस्त सहकारी संस्थाओं सहित शासकीय उचित मूल्यों की दुकानों पर भी एलईडी लगाकर कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। भगवानपुरा हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में जनपद स्तरीय कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल की अध्यक्षता में किसान सम्मान राशि वितरण, केसीसी और बर्तन वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले की सभी जनपदों और ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को देखने व सुनने के लिए एलईडी लगाई गई थी। भगवानपुरा में सांसद श्री पटेल ने अपनी चिरपरिचित शैली में आदिवासी परंपरा का निर्वहन करते हुए दुर्गम पहाड़ी अंचल में ग्रामीण किसानों के साथ जमीन पर बैठकर पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान और फिर प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन को सुना। देश मे किए गए कृषि सुधारों को लेकर प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तीनों कृषि कानूनों के बारे में विस्तार से किसानों की समृद्धि के बारे में कहा। भगवानपुरा के कार्यक्रम में सांसद श्री पटेल संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 70 सालों के बाद किसानों को सम्मान के साथ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 10 हजार रुपए की सालाना राशि दी जा रही है। सांसद ने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि किसानों के सच्चे हितैषी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है।
शिविर लगाकर बिजली की समस्या करें हल
सांसद श्री पटेल ने मंच से किसानों द्वारा बिजली नही मिलने की शिकायत पर एसडीएम सत्येंद्रसिंह और बिजली विभाग के अधिकारी को मामले में रुचि लेकर समस्या हल के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग शनिवार को समस्या निवारण शिविर लगाकर किसानों की बिजली समस्या हल करेंगे। वहीं वन क्षेत्र में आदिवासियों को पट्टों की समस्या के हल के लिए वन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग व राजस्व विभाग मिलकर जनवरी माह तक पात्र हितग्राहियों को पट्टे वितरित कराने के निर्देश दिए। कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक केदार डावर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सीसीबी के प्रबंध संचालक अनूप जैन, नायब तहसीलदार मुकेश निगम सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
राजस्व एरिया व वन अधिकार पट्टे वाले किसान योजना में शामिल
खरगोन एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने कहा कि भगवानपुरा ब्लॉक में राजस्व एरिया के 13100 किसानों को एवं वन अधिकार पट्टे प्राप्त 4905 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ भी दिया जा रहा है। वहीं सालाना 108009000 किसानों के खातों में सीधे डाले जा रहे है। एसडीएम श्री सिंह ने यह भी बताया कि मिर्च फसल क्षति से प्रभावित 4 हजार 820 किसानों के लिए 2 करोड 98 की राशि में से 33 प्रतिशत राशि का ट्रांसफर 28 दिसंबर तक कर लिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन बीएससी हबीब उल्लाह खान ने किया और आभार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएल वर्मा ने जताया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, एसडीएम श्री सिंह जनपद और बड़ी संख्या में किसानों ने पीएम, सीएम का भाषण सुना व भारत माता के जयकारे लगाए।
36 ग्राम पंचायतों को वितरित किए बर्तन
पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में सांसद श्री पटेल ने 36 ग्राम पंचायतों के सचिवों को 25-25 हजार रुपए की राशि के बर्तन भी वितरित किए। इसमें 2-2 भगोने, 100-100 ग्लास के सेट, 2-2 पानी के ड्रम, 6-6 स्टील चम्मच के सेट और कढ़ाई, जग व परात के सेट भी शामिल है। वही सांकेतिक रूप से 2 हितग्राहियों को केसीसी बुक भी प्रदान की।
छोटे व्यापारी का हौसला बढ़ाने के लिए सांसद ने तले आलूबड़े
सम्मान निधि कार्यक्रम के पश्चात जाते समय क्षेत्रीय सासंद श्री पटेल ने भगवानपुरा के मुख्य स्थल बस स्टेंड के पास छोटी स्टॉल पर आलूबड़े तलकर किसानों और जनप्रतिनिधियों को परोसे। सांसद ने कहा कि छोटे व्यापारी का हौसला बढ़ाने के लिए उनकी स्टॉल पर आलूबड़े तले है। वे वर्षों से सिर्फ चाय, मिर्च के भजिऐ और केवल आलूबड़े बना व बेंचकर जीवन निर्वाह कर रहा है। ऐसे छोटे व्यापारी और आम नागरिक समाज में प्रेरणा के स्त्रोत है। कार्यक्रम में शामिल होनेे से पूर्व सांसद श्री पटेल ने नजदीक ही चौराहे पर आदिवासी जननायक टंट्या मामा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए शीश नवाकर प्रणाम किया।
अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मिले, फल वितरित किए
कार्यक्रम के पश्चात सांसद श्री पटेल भगवानपुरा के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में मरीजों के स्वास्थ जानने पहुंचे। यहां उन्होंने मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए फल वितरित किए। साथ ही उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं से शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेते हुए उनके मानदेय के बारे में भी जाना। इसके बाद सासंद श्री पटेल ने अस्पताल को प्राप्त हुई नवीन एक्स-रे मशीन मा अवलोकन किया और डॉक्टरों का परिचय भी प्राप्त किया। कार्यक्रम के स्थल पर सांसद ने पौधारोपन भी किया। सांसद श्री पटेल भगवानपुरा में पीएम आवास के हितग्राहियों से भी उनके घर जाकर मिले।
वीएलई का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
खरगोन। महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र में चयनित विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (वीएलई) का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शुक्रवार को जिला पंचायत सभागृह में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण की प्रथम पाली में खरगोन, सेगांव, गोगावां, भगवानपुरा एवं भीकनगांव के 75 तथा द्वितीय पाली में कसरावद, बडवाह एवं महेश्वर के 55 वीएलई उपस्थित हुए। इंदौर संभाग के मास्टर ट्रेनर फैजल अहमद द्वारा उपस्थित वीएलई को ई-ग्राम सेवा पोर्टल, सीएससी एवं अन्य डिजिटल सेवाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। श्री फैजल अहमद द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बताया गया किस तरह वीएलई द्वारा आमजनता को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे आयुष्मान, आय, जाति, निवासी, फसल बीमा योजना, पेंशन, जीवन प्रमाण पत्र, बैकिंग आदि सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा सकता हैं। प्रशिक्षण में ब्लॉक इंचार्ज सावन कुशवाह, सौरभ राठौर, सतीश बिरला, जितेंद्र वर्मा, राजकुमार कर्मा, प्रमोद कुशवाह उपस्थित रहे।
आयुष्मान कार्ड वीएलई द्वारा बनाए जाएंगे
प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत के नीरज अमझरे द्वारा बताया गया कि वीएलई राज्य शासन एवं केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणजनों तक पहुंचा सकते है तथा इसमें वीएलई का क्या योगदान है। शासन की अति महात्वकांक्षी आयुष्मान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने है। इसके लिए शासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा आयुष्मान कार्ड वीएलई के द्वारा बनाए जाना है। जिला प्रभारी विवेक वर्मा द्वारा बताया गया कि जिले में वर्तमान में 150 से अधिक ग्राम पंचायतों में वीएलई कार्यरत है तथा भविष्य में समस्त ग्राम पंचायतों में वीएलई का चयन कर नियुक्ति की प्रक्रिया शासन निर्देशानुसार प्रारंभ की जाएगी।
30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण का हुआ समापन
खरगोन। जुलवानिया रोड़ स्थित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी में चले 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन अवसर पर आरसेटी निदेशक राजुल धुर्वे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की बेरोजगार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा गांव में ही स्व रोजगार स्थापित करने के लिए सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया। सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं स्वयं आत्मनिर्भर बन सकेगी और सिलाई का कार्य अब आसानी से कर सकेंगी। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर श्रीमती ज्योति राठौर द्वारा ब्लाऊज समेत पैजामा, फ्राक सूट, स्कूल ड्रैस, पेटीकोट, बैग आदि के बारे में सिखाया गया। समापन अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
युवा उत्सव में सहभागिता करने के लिए 31 दिसंबर तक करें आवेदन
खरगोन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव में 8 सांस्कृतिक विधाओं को शामिल किया गया है। विधाओं का प्रदर्शन समय तबला, गिटार, हारमोनियम, सितार, बांसुरी 10-10 मिनट एवं कत्थक 10 से 15 मिनट, भरतनाट्यम 15 मिनट तथा शास्त्रीय गायन हिंदुस्थान शैली 10 मिनट निर्धारित किया गया है। खेल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में 18 से 29 वर्ष के बालक-बालिका भाग ले सकते है। कोविड-19 को देखते हुए यह कार्यक्रम वर्चुअल होगा। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बालक-बालिका युवा उत्सव के नियम एवं दिशा निर्देश अनुसार अपने प्रदर्शन का वीडियों बनाकर 31 दिसंबर तक खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी खंडवा में भेज सकते है। जिला स्तर से चयनित प्रतिभागी को संभाग स्तरीय दल के लिए चयन किया जाएगा।
पिछले 24 घंटे में 29 मरीजों की हुई पुष्टि
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 29 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 23 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 4920 मरीज है। इनमें 4628 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 91 की मृत्यू एवं 201 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 510 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 614 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 94 कंटेनमेंट एरिया है।
Comments
Post a Comment