दुर्घटनाएं कैसे रोके, विषय पर हुई वर्चुअल मीटिंग
खरगोन। पूरे प्रदेश में बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को रोकने तथा सीसीटीवी कैमरों के बेहतर उपयोग के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डीसी सागर ने समस्त जिलों के यातायात प्रभारी, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के साथ वर्चुअल मीटिंग आयोजित की। वर्चुअल मीटिंग में अतिरिक्त महानिदेशक श्री सागर ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों का उपयोग संजय की आंख के समान किया जाना चाहिए। जिले की रोड़ सेप्टी टीम के नोडल अधिकारी अपने क्षेत्रों की सड़कों का निरंतर निरीक्षण करते रहे। इस दौरान दुर्घटना संभावित सड़कों व स्थान को चिन्हित कर रंबल स्ट्रीप, साईन बोर्ड, स्पीड कंट्रोल के साधन साथ ही यातायात के साधनों का उपयोग कर दुर्घटना को रोकने के प्रयास करना चाहिए। कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में वर्चुअल मीटिंग के दौरान यातायात प्रभारी मुकेश हायरी, सहायक उप निरीक्षक बोंदरसिंह जमरा, आरक्षक मोहन बर्फा, क्रीड़ा निरीक्षक हबीब बेग मिर्जा उपस्थित रहे।
एल्कोहल मीटर का करें सदुपयोग
वर्चुअल मीटिंग में पीटीआई श्री सागर ने समस्त यातायात प्रभारियों को निर्देश दिए कि पूरे प्रदेश में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की स्थिति बढ़ते जा रही है। शराब पीकर वाहन चलाना गैर कानूनी है। इस पर क्षेत्रीय अमला ही लगाम लगा सकता है। इसके लिए रेंडमली जिलों के विभिन्न स्थानों पर एल्कोहल मीटर (ब्रिथ एनालायजर) का उपयोग कर ऐसी गतिविधियों पर कसावट की जा सकती है। समस्त यातायात प्रभारी ऐसे प्रकरणों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रख सकते है।
वैध व्यापार प्रमाण पत्र नहीं होने पर शोरूम किया सील
खरगोन। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती बरखा गौड़ ने मंगलवार को बड़वाह के दीवान मोटर्स शोरूम का पंचनामा बनाकर सील कर दिया है। परिवहन कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार बड़वाह में संचालित दीवान मोटर्स ने चेकिंग के दौरान वैध व्यापार प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया। इसलिए यह कार्यवाही की गई। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती गौड़ ने जिले के समस्त मोटर्स शोरूम के प्रबंधकों को निर्देश दिए है कि वैध व्यापार प्रमाण पत्र होने पर ही शोरूम संचालित करें, अन्यथा चेकिंग के दौरान इस प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर शोरूम सील करने की कार्यवाही की जाएगी।
अटल जी की जयंती 25 दिसंबर पर किसानों को मिलेगी सौगात
पूरे प्रदेश में होंगे किसान कल्याण कार्यक्रम
खरगोन। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रधानमंत्री किसान निधि के अंतर्गत देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित कर सौगात दे रहे हैं। इसमें मध्यप्रदेश के 78 लाख किसान शामिल हैं। प्रधानमंत्री किसान निधि के क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार को किसानों की सूची भेजने का कार्य आवश्यक था। इस संबंध में पूर्व सरकार द्वारा रूचि न लेने के कारण योजना के क्रियान्वयन में जो बाधा आई थी, वो समाप्त की गई। पात्र किसानों के नाम सूची में जोड़े गए हैं। अटल जी की जयंती पर यह शुभ कार्य हो रहा है। उल्लेखनीय है कि इस योजना में केंद्र सरकार द्वारा छोटे और सीमांत किसानों को 6 हजार रुपये की राशि प्रति वर्ष देने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों के हित में इस योजना में 2-2 हजार रुपए की 2 अतिरिक्त किश्तें जोड़कर योजना में किसान को 10 हजार रुपए वार्षिक दिए जाने का प्रावधान कर योजना की उपयोगिता बढ़ा दी गई है। अटल जी की जयंती पर प्रधानमंत्री श्री मोदी वर्चुअल कार्यक्रम में किसानों से चर्चा कर उन्हें संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज वीसी द्वारा कैबिनेट बैठक शुरू होने के पहले मंत्रियों को जानकारी दी कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री श्री मोदी का संबोधन पूरे प्रदेश में प्रसारित होगा। किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि की राशि अंतरित करने का यह वर्चुअल कार्यक्रम विकासखंड और पंचायत स्तर पर होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि किसान कल्याण पर मध्यप्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। प्रदेश के 35 लाख किसानों को सोलह सौ करोड़ रुपए की राहत राशि देने की पहल भी की गई। इसके अंतर्गत किसानों के खाते में राशि अंतरित की जा रही है। इसकी शुरुआत गत 18 दिसंबर को की गई। अभी दी गई राशि एक तिहाई है। अगली किश्त के भुगतान के लिए भी आवश्यक प्रबंध किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के संबंध में सभी कलेक्टर्स को विस्तृत निर्देश दिए जा रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी विकासखंड में इस कार्यक्रम के लिए समन्वय करेंगे। इसके अलावा कृषि, ग्रामीण विकास और राजस्व विभाग महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। कार्यक्रम में भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार की कृषि एवं किसान कल्याण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्वान्ह 11 बजे कार्यक्रम में विधायक, सांसद भी उपस्थित रहेंगे। कृषि मंत्री को सूचना देकर विधायक और मंत्री अपने लिए कार्यक्रम स्थल निर्धारित कर लें। कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक और सांसद किसान कल्याण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री का संबोधन होगा। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री और उसके बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी का संबोधन होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा नए कृषि कानूनों की जानकारी भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रियों से इस कार्यक्रम की आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों को व्यवस्थित रूप से संपन्न करवाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर समन्वय पूर्वक कार्य किया जाए।
Comments
Post a Comment