निरीक्षण प्रतिवेदन के साथ अब निरीक्षण टाईम टेबल करेंगे प्रस्तुत

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने अतिक्रमण, अवैध परिवहन एवं मिलावट को लेकर एसडीएम, खनिज अधिकारी तथा खाद्य औषधि विभाग को निर्देश दिए है। उन्होंने समस्त अनुभागों के एसडीएम को निर्देश दिए कि शिक्षा संस्थान और स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए एसडीएम व तहसीलदार प्राथमिकता से जुट जाएं। पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी और आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा सूची बनाई गई है, जहां शासकीय परिसरों में अतिक्रमण किया गया है। ऐसे क्षेत्रों को एक सप्ताह में अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया। इसी तरह खाद्य औषधि निरीक्षक नीरज श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि विभाग के सभी निरीक्षकों के लिए एक टाईम टेबल बनाएं, जिसमें जिले की सभी तहसीलों में समय-समय पर मिलावट की अत्यावश्यक जांच की जा सके। इसी तरह खाद्य अधिकारी भी टाईम टेबल प्रस्तुत करेंगे, जिसमें कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी (जेएसओ) द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, श्री बीएस सोलंकी सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

एसडीएम और खनिज अधिकारी के साथ नियुक्त होंगे होमगार्ड के जवान

बैठक में अतिक्रमण, अवैध रेत परिवहन एवं मिलावट के प्रकरणों में कार्यवाही के दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने एसडीएम, खनिज अधिकारी एवं औषधि निरीक्षक को कार्यवाही के दौरान होमगार्ड की उपलब्धता को लेकर निर्देेश दिए कि 2-2 होमगार्ड के जवान एसडीएम और खनिज अधिकारी भी अपने पास रखें। खाद्य निरीक्षक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले सप्ताह भीकनगांव एवं सेगांव में खाद्य पदार्थों के 19 नमूने लिए गए है। जबकि पूर्व में लिए गए नमूनों के प्रकरण अपर कलेक्टर की कोर्ट में प्रस्तुत है। अपर कलेक्टर की कोर्ट में कुल 28 प्रकरण लंबित है।

8 जनवरी को आयोजित होगा रोगजार मेला

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने 8 जनवरी को आयोजित होने वाले रोजगार मेले को लेकर संबंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। प्रभारी रोजगार अधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि 29 विभिन्न कंपनियों से मांग पत्र बुलाए गए थे। उसके अनुसार 4 हजार 666 विभिन्न पदों की पूर्ति कर सकते है। इसको लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने निर्देश दिए कि शैक्षणिक योग्यता और मानदेय की जानकारी समस्त सीईओ, सीएमओ एवं महाविद्यालयों को उपलब्ध कराएं। संबंधित सीईओ, सीएमओ एवं महाविद्यालय इस पर प्राथमिक रूप से छानबीन करके पदों के अनुरूप योग्य बेरोजगारों की जानकारी एकत्रित करने के उपरांत 8 जनवरी को कंपनी रोजगार मेले में अपनी कार्यवाही पूर्ण करेगी।

नगरीय निकायों के सभी खाते संचालनालय के ई-नगरपालिका पोर्टल से होंगे लिंक

खरगोन। नगरीय निकायों के सभी खाते संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास के ई-नगरपालिका पोर्टल से लिंक होंगे। नगरीय विकास एवं आवास के प्रमुख सचिव नीतेश व्यास ने यह निर्देश सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के अनावश्यक बैंक खातों को बंद कर लेखा नियमों के अंतर्गत प्रावधानित खाते ही संधारित किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि नगरीय निकायों में सभी प्रकार के आय-व्यय ई-नगरपालिका के ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से ही किए जाएं। कैशबुक, बैलेंस शीट तथा लेखांकन संबंधी सभी कार्य ई-नगरपालिका पोर्टल से ही करें। नगरीय निकायों में एक ही कैशबुक संधारित की जाएं तथा प्रत्येक योजना के लिए अलग-अलग लेजर संधारित करें। ऐसी योजनाएं जो अब नगरीय निकायों द्वारा संचालित नहीं की जा रही हैं, उनकी शेष राशि संबंधित विभाग अथवा संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास को वापस करें।

Comments