श्री काल भैरव जन्मोत्सव, भगवान काल भैरव का होगा रूद्राभिषेक
खरगोन। सोमवार को भगवान श्री काल भैरव का जन्मोत्सव शहर में बड़ी धुमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन शहर स्थित विभिन्न काल भैरव मंदिरों में विभिन्न अनुष्ठान होंगे। प्रातः से ही मंदिरों में रूद्राभिषेक, पूजन-अर्चन और आरतियों का दौर चलेगा। इसी के अंतर्गत कुंदा नदी तट स्थित श्री काल भैरव मंदिर में प्रातः 10.30 बजे रूद्राभिषेक होगा। इसके पश्चात रात्रि 8 बजे भव्य श्रृंगार कर आरती की जाएगी। मंदिर व्यवस्थापक राकेश वर्मा ने बताया कि सभी श्रृद्धालू शासन व प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए मंदिर में मास्क लगाकर प्रवेश करें और फिजिकल दूरी का पालन करें।
Comments
Post a Comment