सहकारिता मंत्री ने वर्चुअल कांफ्रेंस से अधिकारियों को दिए निर्देश

सोसायटियों, पीडीएस दुकानों, सहकारी बैंकों की शाखाओं में मनाया जाएगा सुशासन दिवस

खरगोन। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस मनाया जाएगा। सहकारिता विभाग द्वारा भी प्रदेश की सभी सोसायटियों, पीडीएस दुकानों, सहकारी बैंक की शाखाओं तथा मार्केटिंग सोसायटियों में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। मंत्री डॉ. भदौरिया ने सोमवार को मंत्रालय में वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से सुशासन दिवस के आयोजन को लेकर मैदानी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिएं। सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के भी संबोधन होंगे। उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस पर कार्यक्रम विकासखंड व ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में मंत्री, सांसद व विधायकगण भी भाग लेंगे। सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर को कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 10.30 बजे से होगी।

भारत सरकार व मप्र सरकार की उपलब्धियों की दी जाएगी जानकारी

मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि कार्यक्रम में भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सहकारिता विभाग सभी आवश्यक तैयारियां कर ले। सभी सोसायटियों, पीडीएस की दुकानों, सहकारी बैंक की शाखाओं, मार्केटिंग सोसायटियों आदि को कार्यक्रम के संबंध में व्यवस्थित रूप से सूचना चली जाए और इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया जाए। प्रमुख सचिव सहकारिता उमाकांत उमराव ने सोसायटियों, पीडीएस दुकानों, बैंक शाखाओं, मार्केटिंग सोसायटियों को तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने राज्य व जिला स्तर पर कंट्रोल-रूम बनाए जाने तथा कार्यक्रम के लिए पोस्टर, बैनर की तैयारियों के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना गाईडलाईन का पालन सुनिश्चित किया जाए।

जिले के 182 हितग्राहियों को किया ऋण वितरण

खरगोन। सोमवार को मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजनांतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल में हितग्राहियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को जिले में भी देखा व सुना गया। इस दौरान एनआईसी के वीसी हॉल में जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री पुरूषोत्तम पाटीदार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा देखा व सुना गया। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री पथ विक्रेता के तीसरे चरण के अंतर्गत जिले के 182 हितग्राहियों को 18 लाख 20 हजार रूपए ऋण वितरित किया गया। इस अवसर पर सांकेतिक रूप से 3 हितग्राहियों को 10-10 हजार रूपए की राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इनमें ग्राम ऊन बुजुर्ग के रामेश्वर वर्मा तथा ग्राम बरूड़ के जगदीश खांडे व रजनी साधव शामिल है। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर संदीप मुरूड़कर, सुश्री संतोषी मंडलोई सहित जनपद पंचायत से ब्लॉक स्तरीय अमला उपस्थित रहा।

इस वर्ष सीजन की सबसे बड़ी आवक हुई सोमवार को

खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में इस वर्ष सीजन की सबसे बड़ी और बंफर आवक हुई है। सोमवार को करीब कपास के 1700 वाहन एवं 450 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सोमवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 4400 व औसत भाव 4800 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेंहू का अधिकतम भाव 1762, न्यूनतम भाव 1550 व औसत भाव 1630 रहा। वहीं मक्का का अधिकतम भाव 1341, न्यूनतम भाव 1200 व औसत भाव 1320 रहा। जबकि तुअर का अधिकतम भाव 5011, न्यूनतम भाव 4500 व औसत भाव 4701 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4386, न्यूनतम भाव 4116 व औसत भाव 4250 रहा।

जिले की वेबसाईट को डिजिटल इंडिया अवार्ड के लिए चुना गया

खरगोन। जिला प्रशासन खरगोन द्वारा बनाई गई वेबसाईट को डिजीटल इंडिया अवार्ड के लिए चुना गया है। भारत सरकार की मंशानुरूप डिजीटल इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वेबसाईट बनाई गई है। इस वेबसाईट को अब राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल गई है। जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी राजेंद्र पाटीदार ने बताया कि पूर्व में जिला वर्ग की केटेगिरी शामिल नहीं थी, गत वर्ष इसे शामिल किया गया है। जिला वर्ग में वेबसाईट को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इसको शामिल किया गया। khargone.nic.in वेबसाईट का चयन मुख्य रूप से इसकी विषयवस्तु को लेकर हुआ है। खरगोन की वेबसाईट पर विभिन्न विभागों की 90 योजनाओं की जानकारी ऑनलाईन उपलब्ध है। श्री पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार 30 जनवरी को देश के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाएगा। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि जिले की वेबसाईट को प्रथम या द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। बहरहाल जिले की वेबसाईट को डिजिटल इंडिया अवार्ड के लिए चुना गया है।

आज से प्रारंभ होगी जनसुनवाई

खरगोन। आज मंगलवार से जनसुनवाई प्रारंभ होगी, जो अब महिने की प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होगी। गत 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा आयोजित वीडियों कांफ्रेंसिंग का कार्यवाही विवरण प्राप्त हुआ है, जिसके बिंदू क्र.17 में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा हर माह के प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई प्रारंभ करने के निर्देश समस्त जिला कलेक्टर्स को दिए है। जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद सभागृह में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगी।

Comments