अब शिक्षक अपनी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अलग से बनाएं वाट्सअप ग्रुप
खरगोन। कोविड-19 की परिस्थिति में शिक्षा निरंतरता बनाए रखने के लिए राज्य शासन द्वारा जुलाई से “हमारा घर-हमारा विद्यालय“ शुरू किया गया था। इसके अंतर्गत कक्षा पहली से 5वीं तक के विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम पर आधारित नियमित शिक्षण सुविधा घर पर ही रहकर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक एवं शाम 5 बजे से 5.30 बजे तक रेडियों स्कूल आरंभ किया गया है। साथ ही कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यपुस्तक आधारित शिक्षण व्यवस्था के लिए मप्र दूरदर्शन पर प्रातः 11 बजे से 12.30 बजे तक टीवी कक्षा का प्रसार 4 जनवरी से किया जाना प्रस्तावित है। इसी की कड़ी में शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए बीच सतत् संपर्क द्वारा शिक्षण प्रक्रिया के व्यवस्थित रूप से संचालन के लिए शिक्षकों को राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए संकूल स्तर पर सभी सीएसी द्वारा कक्षावार वाट्सअप ग्रुप बनाए गए थे, जिनके माध्यम से पिछले 8 माह से नियमित रूप से विद्यार्थियों तक सामग्री पहुंचाई जा रही है। सभी शिक्षकों को निर्देशित करें कि पूर्व से स्थापित संकूल स्तर के वाट्सअप ग्रुप के अतिरिक्त अब अपनी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अलग से वाट्सअप ग्रुप बनाया जाएं, जिसमें कक्षा के स्मार्ट फोन रखने वाले सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को शामिल किया जाएं। ये कक्षावार वाट्सअप ग्रुप संकूल स्तर के ग्रुप के पूरक ग्रुप होंगे, जिससे प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंचने का एक अतिरिक्त माध्यम बनेंगे।
परिवर्तित वाट्सअप नंबर को जोड़ना
आयुक्त श्री जाटव ने यह भी कहा कि ऐसे विद्यार्थी या अभिभावक जिनके पास पूर्व में वाट्सअप मोबाईल नहीं था अथवा जिनका नंबर बदल गया है, को भी डिजिलेप अंतर्गत पूर्व में स्थापित संकूल स्तर के ग्रुप व कक्षावार बनाए जा रहे ग्रुप में जोड़ना सुनिश्चित करें। इसके अलावा ऐसे विद्यार्थी जिनके पास स्मार्ट मोबाईल नहीं है, उनके लिए शिक्षक उनके पड़ोस में रहने वाले अन्य विद्यार्थी, रिश्तेदार, कॉलेज जाने वाले बडे भाई-बहन के साथ समूह निर्माण कर कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए रेडियों स्कूल एवं डिजिटल सामग्री तक पहुंच बनाने का प्रयास कर सकते है। आयुक्त श्री जाटव ने कहा कि समस्त विद्यार्थियों को शिक्षकों से जोड़ने एवं शिक्षण को सुनियोजित कराने के लिए तत्काल आदेश जारी करें एवं कक्षावार वाट्सअप ग्रुप बनाते हुए शिक्षण व्यवस्था को सुचारू बनाना सुनिश्चित करें।
आरटीई फीस भुगतान में विलंब पर जिला परियोजना समन्वयकों को नोटिस जारी
खरगोन जिला सहित 33 जिले है शामिल
खरगोन। राज्य शिक्षा केंद्र ने आरटीई फीस प्रतिपूर्ति की कार्यवाही में विलंब और लापरवाही बरतने पर 34 जिलों के जिला परियोजना समन्वयकों को नोटिस जारी किया है। इन 34 जिलों में खरगोन जिला भी शामिल है। राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने कारण बताओ सूचना पत्र गैर अनुदान प्राप्त प्राइवेट स्कूलों को आरटीई फीस भुगतान में विलंब के लिए जारी किया है। इन सभी जिला परियोजना समन्वयकों को मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियम 1966 के तहत नोटिस जारी कर 7 दिवस में जवाब मांगा गया है। राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी जिलों को समय-समय पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत फीस प्रतिपूर्ति की कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी इन जिलों के स्कूलों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के निःशुल्क अध्ययनरत बच्चों की सत्र 2016-17, 2017-18 और सत्र 2018-19 की फीस भुगतान के प्रस्ताव जिला परियोजना समन्वयक स्तर पर 3 माह से अधिक अवधि से लंबित थे। इन 34 जिलों में खरगोन इंदौर, सीधी, देवास, रीवा, सतना, मंदसौर, गुना, ग्वालियर, रायसेन, जबलपुर, भोपाल, अनूपपुर, आगर मालवा, सागर, खंडवा, श्योपुर, हरदा, राजगढ़, भिंड, मुरैना, पन्ना, दमोह, नीमच, धार, अशोक नगर, छतरपुर, रतलाम, उमरिया, शाजापुर, दतिया, सीहोर और टीकमगढ़ (निवाड़ी सहित) शामिल हैं।
खरगोन विकासखंड की 25 स्कूले सीएम राईस के लिए हुई चिन्हित
खरगोन। खरगोन विकासखंड की 25 स्कूलें सीएम राईस स्कूल के लिए चिन्हित कर ली गई हैं। इन स्कूलों के चयन के लिए शनिवार को जनपद पंचायत खरगोन के सभाकक्ष में विधायक श्री रवि जोशी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बीआरसी मुरलीधर महाजन ने बताया कि चिन्हित सीएम राईज स्कूलों का मुख्य उद्देश्य मप्र शासन की महत्वकांक्षी योजनांतर्गत प्रत्येक विकासखंड के बसाहटों की भौगोलिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए दुरूस्त अंचलों के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। साथ ही उच्च गुणवत्तापूर्वक शिक्षण से लाभांवित करने, संस्थाओं में आवश्यक उपलब्ध कराना है। बीआरसी श्री महाजन ने कहा कि इन 25 स्कूलों में अब पहली से कक्षा 12वीं तक कक्षाएं संचालित होगी, जिन्हे पूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
इन स्कूलों को किया शामिल
बीआरसी श्री महाजन ने कहा कि भौगोलिक स्थिति को देखते हुए वर्तमान में संचालित 136 प्राथमिक, 76 माध्यमिक, 19 हाईस्कूल एवं 17 हायर सेकेंडरी कुल 248 स्कूल है। इनमें से सीएम राईज के लिए 25 स्कूलों का चयन किया गया है। इनमें हायर सेकेंडरी स्कूल 11, हाईस्कूल 8 एवं माध्यमिक स्कूल 6 शामिल है। बैठक के दौरान विधायक श्री जोशी ने 2 स्कूलों में आवश्यकतानुसार फर्नीचर उपलब्ध कराने को कहा है। ज्ञात हो कि गत 22 दिसंबर को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने जिले के समस्त बीआरसी एवं बीइओ के साथ बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में उन्होंने कहा कि सीएम राईज स्कूलों को जनप्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा गोद लिया जा सकता है और उसके उन्नयन की दिशा में कार्य कर सकते है।
नित्य संचालित की जा रही है खेल गतिविधियां
खरगोन। फिट इंडिया मुमेंट अंतर्गत बड़वाह में विभिन्न खेल गतिविधियां नित्य संचालित की जा रही है। इसी के अंतर्गत शनिवार को शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्नातक महाविद्यालय में रस्सी कूद व चेयर रेस की प्रतियोगिता आयोजित की गई। ग्रामीण युवा समन्वयक अखिलेश शुक्ला ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम सभी को फिट रहना और स्वास्थ्य रहना ही जीवन का मूल आधार होना चाहिए, जिसे हम अनेक दैनिक जीवन की गतिविधियों में भाग ले सकते है।
Comments
Post a Comment