नए वर्ष के पहले सप्ताह में होगा सपनों को साकार करने वाला रोजगार मेला

खरगोन। नए वर्ष के पहले सप्ताह 8 जनवरी को जिला स्तर पर रोजगार मेला आयोजित होगा। रोजगार मेले का आयोजन स्थानीय महाविद्यालय में किया जाएगा। रोजगार मेले को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने 24 अधिकारियों के ड्यूटी आदेश जारी कर दिए है। वहीं प्रभारी रोजगार अधिकारी राजपाल सिंह को निर्देश दिए कि रोजगार मेले की हर एक व्यवस्था सुनिश्चित कर पूरा प्लॉन प्रस्तुत करें। रोजगार अधिकारी सिंह ने बताया कि इस बार आयोजित होना वाला रोजगार मेला सपनों को साकार करने वाला होगा। इस मेले में जिले की बड़ी-बड़ी कंपनियों के अलावा पीथमपुर और औरंगाबाद जैसी कई नाम चीन कंपनियां पात्र युवाओं को रोजगार देने के लिए उपस्थित होगी। इस रोजगार मेले में न सिर्फ 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को, बल्कि इंजीनियरिंग व साईंस से जुड़े बेरोजगार युवाओं को भी अवसर मिलेंगे। इस मेले में अडानी की विलमार, महिमा फायबर्स, कोरोमंडल, युरेका फोर्ब्स, जेएमसी एवं धीरज इंफोटेक जैसी बड़ी कंपनियां शिरकत करेगी।

6 हजार से अधिक युवाओं के लिए अवसर

8 जनवरी को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 47 कंपनियां 6 हजार 748 विभिन्न योग्यता वाले युवाओं को अवसर प्रदान करेगी। इस बार तकनीकी और नॉन तकनीकी युवाओं को भी पर्याप्त अवसर मिलेगी। रोजगार अधिकारी सिंह ने बताया कि इंजीनियरिंग, साईंस, आईटीआई व पॉलिटेक्निक में विशेष पात्रता रखने वाले करीब 1 हजार 136 और नॉन तकनीकी में 5 हजार 612 युवाओं को रोजगार दिया जा सकेगा।

पुलिस आरक्षक पदों पर भर्ती के लिए 31 दिसंबर से होंगे आवेदन

खरगोन। मप्र प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा पुलिस आरक्षक के 4 हजार पदों पर भर्ती के लिए समय सारणी जारी कर दी है। जारी समय सारणी अनुसार इन पदों की भर्ती के लिए 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक ऑनलाईन आवेदन होंगे। वहीं इन आवेदन में 19 जनवरी तक संशोधन होगा। इन पदों पर लिखित परीक्षा और शारीरिक प्रवीणता परीक्षण के माध्यम से चयन किया जाएगा। परीक्षा 6 मार्च से प्रारंभ होगी। ऑनलाईन लिखित परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे पूछे जाएंगे। इन प्रश्नों में 40 अंकों के सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान, 30 अंकों के बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि और 30 अंकों के विज्ञान व सरल अंक गणित के प्रश्न होंगे। शारीरिक प्रवीणता परीक्षण के अंतर्गत 800 मीटर की दौड़, गोला फेंक और लंबी कूद सम्मिलित है। शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के लिए कोई अंक निर्धारित नहीं होता है, यह केवल क्वालिफाइंग होती है। ऑनलाईन लिखित परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। इस परीक्षा के केंद्र भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा व बालाघाट में बनाए गए है।

सोमवार को 1100 वाहन व 225 बैलगाड़ी आई नीलामी के लिए

खरगोन। सोमवार को कपास के 1100 वाहन एवं 225 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सोमवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 4500 व औसत भाव 5000 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेंहू का अधिकतम भाव 1751, न्यूनतम भाव 1500 व औसत भाव 1630 रहा। वहीं ज्वार का अधिकतम भाव 1140, न्यूनतम भाव 1125 व औसत भाव 1140, मक्का का अधिकतम भाव 1275, न्यूनतम भाव 1170 व औसत भाव 1230 रहा। जबकि तुअर का अधिकतम भाव 5512, न्यूनतम भाव 4651 व औसत भाव 5340 एवं सोयाबीन का अधिकतम भाव 4400, न्यूनतम भाव 4200 व औसत भाव 4270 रहा।

बच्चों को वितरित की राशन सामग्री

खरगोन। विकासखंड स्तर की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में दर्ज विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार राशन की आपूर्ति हो गई है। इसी के अंतर्गत सोमवार को दाल एवं तेल के पैकेट संकूल के समस्त प्रधान पाठकों को बीआरसी एमडी महाजन एवं यादव मेडम द्वारा कार्यालय के भंडार गृह से सूखा राशन प्राप्त किया। इस राशन को बीआरसी कार्यालय खरगोन से विकासखंड खरगोन अंतर्गत संचालित 136 प्राथमिक एवं 76 माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत दर्ज विद्यार्थियों के अनुसार वितरित किया।

Comments