एमएसपी भी जारी रहेगी, मंडी भी खुली रहेगी-मुख्यमंत्री श्री चौहान
जिले के 66 हजार से अधिक किसानों के खातों में 17 करोड़ की राशि पहुंची
खरगोन। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि एमएसपी भी जारी रहेगी और मंडियां भी खुली रहेगी। इसके अलावा किसानों को खेती के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए शासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएंगे। मप्र शासन ने छोटे और मझले किसानों को उभारने के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 2-2 हजार रूपए की किश्त भी जारी की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान शुक्रवार को रायसेन में आयोजित हुए किसान सम्मेलन में प्रदेश के किसानों को फसल क्षति राहत राशि के कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम को स्थानीय कृषि उपज मंडी, सभी जनपद पंचायतों व समस्त ग्राम पंचायतों में भी सीधे प्रसारण के माध्यम से देखा व सुना गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह भी कहा कि गत 8 माह में प्रदेश के किसानों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से चाहे वह सीएम किसान कल्याण हो, फसलों का बीमा हो या राहत राशि के रूप में हो। अब तक 82422 करोड़ रूपए किसानों के खातों में अंतरित किए गए है। प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 35 लाख 50 हजार किसानों को 1600 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की गई।
किसानों की समृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रही है सरकार
किसान सम्मेलन में किसानों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल ने कहा कि खरीफ फसल में किसानों को मिर्च की फसल में भारी नुकसान हुआ है। ऐसे समय में शासन द्वारा किसानों को उभारने के हर प्रयास कर रहे है। अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से क्षति हुई मिर्च की फसल के लिए प्रथम चरण में 1421 गांवों के 66 हजार 272 किसानों को 17 करोड़ 21 लाख 65 हजार रूपए की राशि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से अंतरित की गई है। वहीं मिर्च की फसल के लिए राहत राशि आगे भी जारी रहेगी। जिले में लगभग 70 करोड़ की राशि राहत के तौर पर प्रदान की जाएगी। सांसद श्री पटेल ने कहा कि भारत सरकार ही नहीं, बल्कि राज्य सरकार भी किसानों के समृद्धि का लक्ष्य लेकर आगे चल रही है।
किसानों ने नवीन तकनीकों का भरपूर उपयोग कर उत्पादन बढ़ाया
किसान सम्मेलन में किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि राज्यमंत्री श्री बालकृष्ण पाटीदार ने कहा कि सिंचाई के साधन और कृषि की तकनीक पिछले वर्षों में बदली है। किसानों ने ऐसी नवीन तकनीकों का भरपूर उपयोग कर उत्पादन बढ़ाया है। बड़े हुए उत्पादन को देखते हुए शासन ने एमएसपी लागू रखने का निर्णय किया है, जो आगे भी जारी रहेगा। भारत सरकार सहित मप्र शासन भी एमएसपी लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। किसान सम्मेलन को पूर्व विधायक श्री बाबुलाल महाजन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का आभार कृषि उप संचालक एमएल चौहान ने माना एवं मंच संचालन राजकुमार शर्मा ने किया।
सांकेतिक तौर पर इन्हे मिला प्रमाण पत्र
कृषि मंडी में आयोजित हुए किसान सम्मेलन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के कुछ किसानों को फसल क्षति की राहत राशि एवं सांकेतिक तौर पर पशुपालकों को ऋण भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में सांकेतिक तौर पर फसल क्षति राहत राशि अघावन के राधेश्याम छोटेलाल को 16 हजार 198 रूपए, डोंगरगांव के किशोर भुवानीराम को 15 हजार 708 रूपए, लोनारा के रामेश्वर दगड़ू को 14 हजार 553 रूपए, मोठापुरा के दिनेशचंद्र हिरालाल को 13 हजार 198 रूपए और अघावन के छोटेराम किशन को 12 हजार 391 रूपए के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वहीं सीसीबी द्वारा पशुपालकों में ऊन के महेश पिता शेरसिंह को 60 हजार रूपए, बरूड़ की वंदना सुरेश को 60 हजार रूपए, सेलानी के गोरेलाल रायसिंह को 20 हजार रूपए, बन्हेर के गणेश दगडू को 30 हजार रूपए एवं बलवाड़ी के दिनेश चंपालाल को 60 हजार रूपए का ऋण प्रदाय किया गया।
स्व सहायता समुह ने लगाया मास्क का स्टॉल
स्थानीय कृषि उपज मंडी में आयोजित हुए किसान सम्मेलन कार्यक्रम में स्व सहायता समुह की महिलाओं द्वारा मास्क का स्टॉल लगाया गया। कार्यक्रम में आने वाले किसानों को उनके द्वारा मास्क वितरित किए गए। साथ ही सेनिटाईजर से हाथ भी धुलाएं गए। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने मास्क लगाते हुए फिजिकल दूरी का पालन करते हुए सहभागिता की। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, एसडीएम सत्येंद्रसिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएलएड एवं डीपीएसई संबद्धता के लिए आवेदन आमंत्रित
खरगोन। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा एनसीटीई से मान्यता प्राप्त डीएलएड एवं डीपीएसई (पीपीटीसी) संस्थाओं को मंडल की संबंद्धता प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। डीएलएड एवं डीपीएसई (पीपीटीसी) पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थान की सत्र 2021-2022 के लिए नवीन संबद्धता एवं संबद्धता नवीनीकरण आवेदन पत्र मंडल द्वारा निर्धारित शुल्क सहित भोपाल में मंडल परिसर में स्थित यूको बैंक शाखा हबीबगंज में सचिव के नाम से चालान (किसी अन्य बैंक के चालान मान्य योग्य नहीं) अथवा आरटीजीएस तथा एनआईएफटी (खाता क्रमांक 2830100006001 आईएफएससी नंबर यूसीबीए0000283) के माध्यम से शुल्क जमा करना होगा। जमा शुल्क की प्रति संस्था द्वारा 10 मार्च 2021 तक मंडल कार्यालय में आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा, ताकि संबद्धता सत्र 2021-22 के लिए नवीन संबद्धता नवीनीकरण संबंधी प्रकरणों पर मंडल द्वारा समय-सीमा में कार्यवाही संपन्न की जा सके। आवेदन पत्र प्रारूप मंडल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है।
संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के संबंध में बैठक सोमवार को
खरगोन। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल की ओर से नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन 2020-21 के लिए संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के संबंध में बैठक आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुए है। प्राप्त निर्देशानुसार सोमवार को दोपहर 3 बजे स्वामी विवेकानंद सभागृह में बैठक आयोजित होगी। स्थानीय निर्वाचन के उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल चौहान ने बताया कि जिले में 6 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष व पार्षद तथा मंडलेश्वर में वार्ड क्र.2 में पार्षद का उपनिर्वाचन होना है। उन्होंने कहा कि बैठक में एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र की संवेदनशील एवं अति संवेदनशील की जानकारी साथ में लाना सुनिश्चित करें।
पिछले 24 घंटे में 700 सैंपलों की आई नेगेटिव रिपोर्ट
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 25 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 16 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 4735 मरीज है। इनमें 4483 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 86 की मृत्यू एवं 166 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 700 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 607 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 120 कंटेनमेंट एरिया है।
Comments
Post a Comment