विज्ञान मंथन परीक्षा में एकलव्य के विद्यार्थी प्रथम व द्वितीय

खरगोन। अखिल भारतीय विज्ञान मंथन परीक्षा वर्ष 2020-21 की परीक्षा 29 व 30 नवंबर को संपन्न हुई। इस परीक्षा में एकलव्य मॉडल रेसीडेंशियल स्कूल के 2 विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य आरपी रखोरिया ने बताया कि एकलव्य के कक्षा 9वीं में अध्ययन करने वाले विशाल चौहान ने जिला स्तर पर प्रथम एवं कक्षा 8वीं के अंशाराम रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस विज्ञान मंथन परीक्षा में जिला स्तरीय परीक्षा के लिए राज्य स्तर पर परीक्षा आयोजित होती है। इसके पश्चात राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा आयोजित की जाती है। राज्य स्तर परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद क्रमशः 5, 3 व 2 हजार रूपए और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।

गुरूवार को कपास के आए 415 वाहन एवं 85 बैलगाड़ी

खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में गुरूवार को कपास के 415 वाहन एवं 85 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि गुरूवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 3800 व औसत भाव 4800 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेंहू का अधिकतम भाव 1752, न्यूनतम भाव 1525 व औसत भाव 1615 रहा। वहीं ज्वार का अधिकतम भाव 1340, न्यूनतम भाव 1166 व औसत भाव 1180 रहा। जबकि मक्का का अधिकतम भाव 1330, न्यूनतम भाव 1210 व भाव 1270, तुअर का अधिकतम भाव 5000, न्यूनतम भाव 4250 व औसत भाव 5000 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4380, न्यूनतम भाव 3500 व औसत भाव 4150 रहा।

रोजगार मेले के प्रचार-प्रसार के लिए अधिकारी नियुक्त

खरगोन। आत्मनिर्भर अभियान अंतर्गत जिला स्तर पर 6, 7 व 8 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित होना प्रस्तावित है। रोजगार मेले के प्रचार-प्रसार कार्य के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने दल का गठन करते हुए 6 अधिकारियों को शामिल किया गया है। दल में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल नोडल अधिकारी होंगे तथा मेला आयोजन के प्रभारी जिला रोजगार कार्यालय के प्रभारी राजपालसिंह होंगे। वहीं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एमएस मंडलोई, श्रम पदाधिकारी शैलेंद्र सोलंकी, पॉलिटेक्निकल प्राचार्य एसएस मुकाती एवं आईटीआई प्राचार्य हितेष सुरागे समन्वयक होंगे।

पिछले 24 घंटे में 483 सैंपलों की आई नेगेटिव रिपोर्ट

खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 23 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 11 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 4710 मरीज है। इनमें 4467 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 86 की मृत्यू एवं 157 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 483 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 583 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 113 कंटेनमेंट एरिया है।

नागरिक मानवाधिकार उल्लंघन की ऑनलाईन शिकायत भी कर सकेंगे

खरगोन। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली द्वारा मानव अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए आयोग में वर्तमान में 6 तरीकों से शिकायतें अग्रेषित की जा सकती हैं। नागरिक ऑनलाईन फ्री पोर्टल www.hrcnet.nic.in, पत्राचार, मदद टोल फ्री नंबर 144334, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के मदद सेंटर में उपस्थित होकर लिखित शिकायत, मोबाईल नंबर 9810298900 द्वारा एवं नागरिक सेवा केंद्र (सीएससी) में 30 रुपए का शुल्क जमाकर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

प्रवेश पत्र हुआ अपलोड

खरगोन। मप्र प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा समुह-5 के अंतर्गत स्टॉफ नर्स, लेब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 स्टीवर्ड व अन्य पदों की भर्ती के लिए होने वाली संयुक्त भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए है। पात्र अभ्यर्थी पीईबी की वेबसाईट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।


Comments