ध्वजा के साथ निकली विशाल वाहन रैली
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जिला कार्यालय का शुभारंभ
अवधपुरी में फिर से मंदिर गीत का हुआ विमोचन
खरगोन। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचन्द्रजी का भव्य मंदिर सबके सहयोग से बने इस हेतु जनजागृति के लिए 25 दिसम्बर दोपहर 3 बजे विद्या मंदिर बीटीआई रोड से विशाल वाहन रैली निकाली गई जो बावड़ी बस स्टेंड, श्रीनवग्रह तिराहा, पुराना पुल, तवड़ी चौक, पहाड़सिंहपूरा, तालाब चौक, गुरुवामोहल्ला, झंडा चौक, सराफा, गोल बिल्डिंग, पोस्ट ऑफिस चौराहा, बस स्टैंड, श्रीकृष्ण तिराहा, जवाहर मार्ग, राधा वल्लभ मार्केट, ड्रायवर्सन रोड़, माँ गायत्री मंदिर तिराहा से सनावद रोड होते हुवे सरस्वती शिशु मंदिर रामकृष्ण कालोनी पहुची यहाँ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यलय का शुभारंभ नगर संघचालक श्री हरीश अग्रवाल, अखिल भारतीय संत एवम पुजारी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पण्डित श्री जगदीशजी ठक्कर के कर कमलो से हुआ। इस अवसर पर जिला संयोजक श्री विवेकसिंह तोमर ओर श्री कड़वा पाटीदार ने अपने उद्बोदन मे श्रीराम मंदिर में सभी सनातन धर्मावलम्बियों से सहभागिता देकर पुण्यार्जन का अनुरोध किया ।इस शुभ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान के निमित्त अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचन्द्रजी के भव्य मंदिर निर्माण में सभी की सहभागिता हेतु जनजागृति के लिए शुभवाणी ऑडियो विडियो प्रोडक्शन के डायरेक्टर इंजी. अंकुर जोशी द्वारा रिकार्ड किया गया अवधपुरी में फिर से मन्दिर गीत का विमोचन विहिप संगठनमंत्री श्री अतिशय जोशी एवम नगर संयोजक अभिनवजी के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर श्री रामदरबार पूजन एवम महाआरती पश्चात प्रसादी वितरण किया गया धर्मसभा का संचालन दीप जोशी ने किया। इस अवसर पर सेकड़ो सनातन धर्मावलम्बि उपस्तिथ थे।
Comments
Post a Comment