रेल समस्याओं के लिए आयोजित हुए वर्चुअल बैठक में क्षेत्रीय सांसद ने की सहभागिता

खरगोन। वेस्टर्न रेल्वे के महाप्रबंधक आलोक कंसल के द्वारा रतलाम डिविजन के सांसदों के साथ क्षेत्र की रेल समस्याओं के लिए वर्चुअल बैठक की। सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल ने सहभागिता करते हुए खरगोन-बड़वानी जिलों तक रेल कनेक्टिविटी का विस्तार करने की मांग की। सांसद श्री पटेल ने क्षेत्र की रेलमार्ग से जोड़ने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि निमाड़खेड़ी से एनटीपीसी के मध्य बने रेल्वे साईडिंग का खरगोन तक विस्तार तथा छोटा उदेपुर-धार रेल परियोजना साईडिंग का अलिराजपुर से जिला मुख्यालय बड़वानी तक विस्तार किया जाएं। फ्रेट कोरीडोर के विस्तार में क्षेत्र के अल्ट्राटेक सीमेंट व अन्य उद्योगों को रेल्वे से जोड़ा जाएं, जिससे क्षेत्र को यात्री परिचालन के लिए उपयोग में लाया जा सके।

इंदौर-मनमाड़ के कार्य में शीघ्रता लाने की मांग की

बैठक में सांसद श्री पटेल ने क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित रेलमार्ग खंडवा से धार व्हाया खरगोन- बड़वानी (260 किमी) का शीघ्र अनुमोदन करने तथा स्वीकृत रेल परियोजना इंदौर-मनमाड़ के कार्य में शीघ्रता लाने की मांग की। साथ ही बड़वानी नगर स्थित आरक्षण केंद्र पर यात्रियों के लिए सुविधाएं एवं समय में विस्तार करने की मांग भी की। सांसद श्री पटेल ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य जिले खरगोन-बड़वानी के रेलमार्ग से जुड़ने से निमाड़ क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी। इस दौरान महाप्रबंधक श्री कंसल ने सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

जिले में अब तक 4400 से अधिक स्वस्थ्य हुए कोरोना मरीज

खरगोन। जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। आज दिनांक तक जिले में 4400 से अधिक मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 15 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 26 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। जबकि वार्ड क्र.6 श्री नगर कॉलोनी सनावद के 55 वर्षीय पुरूष की उपचार के दौरान इंदौर के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में 11 दिसंबर को मृत्यू हो गई। इन्हें 25 नवंबर को रेफर किया गया था और 7 दिसंबर को इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इन्हें 3 दिनों तक आईसीयू में भी रखा गया था। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 4641 मरीज है। इनमें 4421 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 84 की मृत्यू एवं 136 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 450 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 470 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 100 कंटेनमेंट एरिया है।

नेशनल एडवेंचर फेस्टिवल में सहभागिता करने वाले 31 दिसंबर तक करें पंजीयन

खरगोन। नेशनल एडवेंचर क्लब (इंडिया) द्वारा 27वां नेशनल एडवेंचर फेस्टिवल 2 से 10 फरवरी तक चंडीगढ़ में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में देशभर से बालक एवं बालिका वर्ग में 15 से 29 आयु वर्ग के कुल 350 युवक-युवति हिस्सा लेंगे। प्रत्येक राज्य से 10 बालक एवं 10 बालिका खिलाड़ियों के साथ प्रत्येक टीम में एक सुपरवाईजर तथा प्रदेश में संचालित एडवेंचर क्लब से भी एक टीम, जिसमें 7-7 बालक व बालिका तथा 2 सुपरवाईजर सहभागिता करेंगे। जिला खेल युवा कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल एडवेंचर में सहभागिता करने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को अपना पंजीयन www.nacindia.in वेबसाईट पर 31 दिसंबर तक कर सकते है। कार्यक्रम में जिले से 2-2 बालक एवं बालिकाओं का चयन किया जाएगा, जो नेशनल एडवेंचर क्लब द्वारा जारी किए दिशा-निर्देशानुसार रहेगा।

रोजगार मेले को लेकर बैठक 21 दिसंबर को

खरगोन। आगामी 6, 7 व जनवरी को रोजगार मेला आयोजित होना प्रस्तावित है। इसको लेकर 21 दिसंबर को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद सभागृह में दोपहर 1.30 बजे से बैठक आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ एवं रोजगार मेले के नोडल अधिकारी श्री गौरव बेनल ने जिला व्यापार व उद्योग केंद्र, शासकीय अग्रणी महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, रोजगार कार्यालय, परियोजना अधिकारी आजीविका मिशन, नपा सीएमओ एवं श्रम पदाधिकारी को पत्र जारी अवगत कराया है।

सोमवार को गेहूं का अधिकतम भाव रहा 1636

खरगोन। स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोमवार को गेहूं की 1636 बोरी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सोमवार को गेंहू का अधिकतम भाव 1636, न्यूनतम भाव 1531 व औसत भाव 1615 रहा। वहीं ज्वार का अधिकतम, न्यूनतम व औसत भाव 1192-1192 रहा। जबकि मक्का का अधिकतम भाव 1308, न्यूनतम भाव 1240 व औसत भाव 1270 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4275, न्यूनतम भाव 3750 व औसत भाव 4150 रहा।

पूर्व मंत्री ने तीन गांवों में वितरित किए बर्तन के सेट

खरगोन। पूर्व मंत्री व महेश्वर विधायक डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने सोमवार को 3 गांवों में विभिन्न समाजों को सामाजिक कार्यों के लिए 16 बर्तनों के सेट वितरित किए। उनके कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. साधौ ने सोमवार को ग्राम आखीपुरा में 10 बर्तन के सेट वितरित किए। इसके अलावा ग्राम पाड्ल्या एवं ग्राम करही में 3-3 बतनों के सेट वितरित किए। प्रत्येक बर्तन के सेट की किमत 20 हजार रूपए है।

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि

खरगोन। जवाहर नवोदय विद्यालय जूनापानी सनावद में वर्ष 2021-22 में कक्षा 6टीं एवं 9वीं में प्रवेश के लिए आज मंगलवार आवेदन की अंतिम तिथि है। विद्यालय प्राचार्य एसएस वाघमरे ने बताया कि इच्छुक विद्याथी शीघ्र अतिशीघ्र ऑनलाईन आवेदन करना सुनिश्चित करें।

कोविड-19 वैक्सिन को लेकर बैठक संपन्न

खरगोन। कोविड-19 वैक्सिन को लेकर जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद सभागृह में संपन्न हुई। बैठक में चर्चा की गई कि वैक्सिन के भंडारण के लिए 7 नए आईएलआर संभाग स्तर से प्राप्त हुए है एवं उपलब्ध कोल्ड चेन उपकरणों तथा संसाधनों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि वैक्सिन के लिए हितग्राहियों का डेटाबेस कोविड पोर्टल पर अपलोड किए जाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर एवं जिला मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय भट्ट उपस्थित रहे।

खरगोन में सोमवार को रहा 25.5 डिग्री तापमान

खरगोन। खरगोन में रविवार को 25.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो रविवार की तुलना में 1.5 डिग्री अधिक है। तहसील कार्यालय खरगोन स्थित मौसम वैद्यशाला से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को अधिकतम 25.5 डिग्री तापमान एवं न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री रहा। गत रविवार को खरगोन में 24 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था।

Comments