दावे आपत्ति प्राप्त करने के लिए लगेंगे शिविर

खरगोन। 1 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके अंतर्गत 25 नवंबर से 24 दिसंबर तक दावे- आपत्ति लिए जा रहे है। वहीं दावे आपत्ति प्राप्त करने के लिए अवकाश दिवसों में 12, 13, 19 व 20 दिसंबर को विशेष कैंप लगाए जाएंगे। दावे आपत्तियों का निराकरण 7 जनवरी को किया जाएगा। 14 जनवरी को निर्वाचक नामावली का विभिन्न पैरामिटरों पर परीक्षण एवं अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त करने की तिथि तथा डेटाबेस को अघतन किया जाएगा। 15 जनवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 

31 हजार 785 नए मतदाता जोड़ने का लक्ष्य

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक जिलों को 1 जनवरी 2021 की स्थिति में नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए लक्ष्य दिया गया है। जिले में कुल 31 हजार 785 नए मतदाता जोड़ने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें विधानसभा भीकनगांव-181 में 5330, बड़वाह-182 में 5170, महेश्वर-183 में 5154, कसरावद-184 में 5259, खरगोन-185 में 5227 और विधानसभा भगवानपुरा-186 में 5643 नए मतदाता जोड़े जाएंगे।

नवीनीकरण के लिए प्रमोट करने की अंतिम तिथि हुई 12 दिसंबर

खरगोन। समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय एवं निजी अशासकीय महाविद्यालय 3 नवंबर से 11 नवंबर में मध्य विद्यार्थी की अर्हता का परीक्षण कर स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के लिए संबंधित विश्वविद्यालय के पोर्टल पर प्रमोट बाक्स पर क्लिक कर विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रावधिक प्रवेश के लिए प्रमोट करने के निर्देश जारी किए गए थे। अब नवीनीकरण के लिए प्रमोट करने की तिथि में वृद्धि की गई है। स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर प्रवेश नवीनीकरण के लिए प्रमोट करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर निर्धारित की गई है। इस आशय के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को जारी किए है। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन प्रमोट पर विद्यार्थी 19 दिसंबर तक ऑनलाईन शुल्क जमा करने की कार्यवाही पूर्ण करें।

भूमि प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

खरगोन। प्रदेश में नए उद्योगों की स्थापना के लिए उपयोग में आने वाली वन भूमि अथवा गैर-वन भूमि के परीक्षण के लिए वन विभाग द्वारा ऑनलाईन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस योजना को लोकसेवा गारंटी अधिनियम के दायरे में लाया जाकर अधिकतम दो सप्ताह में प्रमाण-पत्र जारी कर दिया जाएगा। वन मंत्री श्री विजय शाह ने बताया कि अभी तक यह परीक्षण फाइलों पर तथा मैदानी स्तर पर मैन्युअली किया जाता था। नई व्यवस्था होने से न केवल समय और श्रम की बचत होगी, बल्कि होने वाली त्रुटियों की संभावना खत्म हो जाएगी। भूमि परीक्षण की प्रक्रियाओं में अनुकूलता लाने के लिए अब यह कार्य आईटी इनेबल्ड सर्विसेस के जरिऐ हो सकेंगे। आवेदक बिना किसी कार्यालय में जाए वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। भूमि की पड़ताल सेटेलाइट डेटा और जियो ग्राफिक इंफार्मेशन की सहायता से स्वतः हो जाया करेगी। वन विभाग द्वारा किए गए नए प्रावधान ई-गवर्नेंस और सिटिजन सेंट्रिक गवर्नेंस के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है।

पंचायत सचिव व रोजगार सहायक सोमवार व गुरूवार को पंचायत में ही रहेंगे

खरगोन। प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री सचिन सिन्हा ने आदेश जारी किए है कि ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक अपने अपने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर हर सप्ताह के सोमवार व गुरूवार को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे तथा वहां के ग्रामीणों की उनसे संबंधित समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इन आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

17 जनवरी को पिलाई जाएगी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा

खरगोन। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 17 जनवरी को शून्य से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को बुथ पर पोलियो रोधी खुराक पिलाई जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट ने बताया कि 17 जनवरी को जो बच्चों बुथ पर पोलियों रोधी खुराक देने से छूट गए है। ऐसे बच्चों को 18 व 19 जनवरी को कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पोलियो दवा पिलाएंगे।

वर्ष 2019 के नकल आवेदक 15 दिनों के भीतर कराएं निराकरण

खरगोन। जिन आवेदकों के वर्ष 2019 में नकल आवेदन लंबित है, वे 15 दिनों के भीतर कलेक्टर कार्यालय की नकल शाखा में उपस्थित होकर नियमानुसार आवेदनों का निराकरण कराएं। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने कहा कि आवेदकों की अनुपस्थिति की दशा में प्रस्तुत नकल आवेदन में जमा राशि शासन के पक्ष में राजसात कर दी जाएगी।

Comments