सोमवार व मंगलवार को कपास मंडी में रहेगा नीलामी कार्य बंद

खरगोन। शुक्रवार से खरगोन सहित जिले में रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण दो दिनों तक स्थानीय कपास मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि मौसम को देखते हुए व्यापारियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया और कहां सोमवार व मंगलवार को कपास मंडी में नीलामी कार्य में भाग नहीं लिया जाएगा। मंडी सचिव किरार ने किसानों से कहा कि वे सोमवार व मंगलवार दोनों दिन अपनी कपास की उपज विक्रय के लिए मंडी में न लाएं।

शनिवार को कपास के आए मात्र 10 वाहन

खरगोन। शुक्रवार से खरगोन सहित जिले में रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण स्थानीय कपास मंडी में शनिवार को कपास के मात्र 10 वाहन नीलामी के लिए आएं। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शनिवार को कपास का अधिकतम भाव 4800, न्यूनतम भाव 3750 व औसत भाव 4600 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेंहू का अधिकतम भाव 1655, न्यूनतम भाव 1616 व औसत भाव 1655 रहा। मक्का का अधिकतम भाव 1311, न्यूनतम भाव 1218 व भाव 1283 रहा। वहीं तुअर का अधिकतम भाव 5500, न्यूनतम भाव 5200 व औसत भाव 5500 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4140, न्यूनतम भाव 4105 व औसत भाव 4120 रहा।

रूक जाना नहीं योजना द्वितीय अवसर की परीक्षाएं 14 दिसंबर से

खरगोन। रूक जाना नहीं योजना द्वितीय अवसर के अंतर्गत कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का टाईम टेबल जारी कर दिया है। जारी टाईम टेबल के अनुसार कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 14 दिसंबर से प्रारंभ होगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा 22 दिसंबर तक तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा 29 दिसंबर तक चलेगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा का समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।

जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4600 के पार

खरगोन। पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि होते ही जिले में कोरोना का आंकड़ा 4600 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 25 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 14 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। जबकि खरगोन की भोकले कॉलोनी के 78 वर्षीय पुरूष की खरगोन के ही जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान 11 दिसंबर को मृत्यू हो गई है। इन्हें 5 दिसंबर को उपचार के लिए रेफर किया गया था और 9 दिसंबर को इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इन्हें 3 दिनों तक आईसीयू में भी रखा गया था। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 4617 मरीज है। इनमें 4391 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 83 की मृत्यू एवं 143 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 585 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 545 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 95 कंटेनमेंट एरिया है।

“हैलो आशा“ फोन इन कार्यक्रम का प्रसारण 15 दिसंबर को

खरगोन। “हैलो आशा“ फोन इन कार्यक्रम “राष्ट्रीय आयोडिन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम“ पर 15 दिसंबर को दोपहर 12 से 1 बजे तक आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रसारण के दौरान श्रोता आकाशवाणी के फोन नंबर 0755-2660902, 2660903 पर सवाल पूछ सकते है।

विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यालय न छोड़ने के दिए निर्देश

खरगोन। आगामी 28 से 30 दिसंबर तक विधानसभा सत्र आयोजित होगा। इस दौरान विधानसभा में प्रश्नों का आदान-प्रदान होना है। इसलिए शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यालय पर ही रहें। इस आशय के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरन सिंह भलाव ने जारी किए है।


Comments