जिला बदर आरोपी को न्यायालय द्वारा भेजा गया जेल
बड़वानी। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महोदय बड़वानी सुमित्रा ताहेड़ द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 15 एवं 188 भादवि में आरोपी चिकु उर्फ अभिषेक पिता किशोरसिंह उम्र 25 साल निवासी चुना भट्टी जिला बड़वानी को जेल भेजा गया।
अभियोजन मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान ने बताया कि दिनांक 08.12.2020 को थाना बड़वानी पदस्थ को कस्बा भ्रमण के दौरान जरीये मुखबिर सूचना मिली की चुना भट्टी बड़वानी का चिकु उर्फ अभिषेक पिता किशोर जिला बदर है और चिकु उर्फ अभिषेक ग्राम तलुन में आया है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम तलुन में पुलिया के पास में जिला बदर चिकु उर्फ अभिषेक दिखा जिसे हमराही आर. व पंचानों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा तथा उससे नाम पता पूछने पर पर उसने अपना नाम चिकु उर्फ अभिषेक पिता किशोरसिंह उम्र 25 साल निवासी चुना भट्टी जिला बड़वानी का होना बताया। आरोपी का कृत्य मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम उलंघन पाया जाने से मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 15 एवं 188 भादवि मे आरोपी को गिरफ्तार कर थाना बड़वानी मे अपराध क्रमांक 798/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को केन्द्रीय जेल बड़वानी भेजा गया।
शराब का अवैध परिवहन करने वाले आरोपियों की जमानत निरस्त
बड़वानी। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुमित्रा ताहेड द्वारा आरोपीगण आशिष उर्फ पिन्टु पिता चन्द्रशेखर, चंदन पिता नेमीचंद एवं भेरूनाथ पिता बिसन निवासीगण रैदास मार्ग पानवाड़ी मोहल्ला, बड़वानी जिला बड़वानी की धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधिनियम में जमानत निरस्त की गई। अभियोजन की ओर से पैरवी मीना कुशवाह सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बड़वानी द्वारा की गई।
अभियोजन मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना दिनांक 04.12.2020 को उनि को कस्बा भ्रमण के दौरान राजघाट रोड़ पर सूचना मिली कि बंधान रोड़ नहर के रास्ते से दो व्यक्ति अवैध रूप से अपनी मोटर साईकिल से भारी मात्रा में शराब लेकर बड़वानी बैचने हेतु लाने वाले है सूचना पर विश्वास कर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर झााडियों मे छुप गये जहां थोड़ी देर बाद नहर के रास्ते दो व्यक्ति मोटर सायकल से आते दिखे एक व्यक्ति मोटर सायकल चला रहा था और बीच में बोरो में कुछ भरा हुआ दिखा तथा एक व्यक्ति बोरे को पकड़कर पिछे बैठा हुआ था जिन्हे हमराह फोर्स व पंचानों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा। चालक का नाम पूछा तो उसने अपना नाम आशिष उर्फ पिन्टु पिता चन्द्रशेखर निवासी रैदास मार्ग पानवाड़ी व पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम चंदन पिता नेमीचंद निवासी रैदास मार्ग पानवाड़ी का होना बताया। जिनके पास मोटर सायकल पर रखी प्लास्टिक के दो बोरे को खुलवाकर चेक करने पर तीन-तीन पुस्टे की पेटिया देशी प्लेन शराब के क्वार्टरकी भरी हुई थी। आरोपीगण सें उक्त शराब रखने संबंधी लायसेंस के बारे में पूछने पर नही होना बताया गया। आरोपीगण से 06 पेटी देशी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी में कुल 50 क्वार्टर सभी 06 पेटी में कुल 300 क्वार्टर कुल 54 बल्क लीटर तथा एक एच.एफ. डिलक्स मोटर सायकल जप्त किया गया व आरोपीगण को गिरफ्तार थाना बड़वानी मय जप्तशुदा माल के लाकर अपराध क्रमांक 791/20 पर प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध कि गई। विवेचना में पता चला कि आरोपी भेरू भी शराब के अवैध परिवहन व विक्रय में शामिल था।
Comments
Post a Comment