राजस्व अमले की विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही
खरगोन। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा राजस्व अधिकारियों को समय-समय पर कार्यवाही करने के निर्देशों के तारतम्य में जिले के समस्त राजस्व अमलें द्वारा शनिवार को कार्यवाहियां की गई। इसके अंतर्गत गोगावां में राजस्व अमले द्वारा किराणा दुकान व होटलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान तहसीलदार आरसी खतेड़िया द्वारा 4 प्रतिष्ठानों से 7 सिलेंडर जब्त किए गए। इसके अलावा भीकनगांव में राजस्व अमले द्वारा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। तहसीलदार देवकौर सोलंकी ने बताया कि गत दिनों से शासकीय भूमि पर मटन मार्केट की शिकायतें प्राप्त हुई थी। इसके उपरांत शनिवार को नगर परिषद, राजस्व व पुलिस विभाग ने मिलकर लगभग साढ़े तीन हजार वर्ग फिट शासकीय भूमि से कब्जा हटाया गया, जिसकी अनुमानित लागत 60 लाख रूपए आंकी गई है। इसी तरह सेगांव तहसीलदार द्वारा पीडीएस दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। नायब तहसीलदार जागृति जाट ने खाद्य विभाग के दल के साथ सेगांव के मिलन होटल से एक और मां भगवती रेस्टोरेंट से दो घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए।
रबी वर्ष 2020-21 की फसलों का 31 दिसंबर तक होगा बीमा
खरगोन। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी मौसम में अधिसूचित फसलों का बीमा करने की अंतिम 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि तक संबंधित बैंकों के माध्यम से अऋणी किसान बीमा करवा सकते है। कृषि उप संचालक एमएल चौहान ने बताया कि इस संबंध में शनिवार को एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रचार रथ रवाना किया गया। इस प्रचार रथ को कृषि विभाग के सहायक संचालक प्रकाश ठाकुर व दीपक मालवीय, सहायक सांख्यिकी अधिकारी एचके देसाई एवं कंपनी के शुभम मंडलोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बीमा के बारे में जानकारियां प्रदान करेगा।
पिछले 24 घंटे में 30 मरीजों की हुई पुष्टि
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 30 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 20 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 4950 मरीज है। इनमें 4648 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 91 की मृत्यू एवं 211 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 516 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 480 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 111 कंटेनमेंट एरिया है।
मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक 2020 को मंत्रि-परिषद का अनुमोदन
खरगोन। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रि-परिषद की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई। बैठक में “मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक, 2020“ को विधानसभा में प्रस्तुत करने के लिए अनुमोदित किया। भारत के संविधान के अनुच्छेद 25, 26, 27 व 28 के तहत भारत के सभी नागरिकों को धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान की गई है। इस अधिकार का उद्देश्य भारत में धर्म निरपेक्षता की भावना को बनाए रखना है। मप्र राज्य में वर्ष 1968 में धर्म स्वातंत्रय अधिनियम पारित किया गया था एवं वर्ष 1969 में इसके नियम बनाए गए थे। वर्तमान परिवेश में इस अधिनियम के प्रावधान पर्याप्त नही होने से मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक, 2020 को विधानसभा में प्रस्तुत करने के लिए मंत्रि- परिषद ने अनुमोदित किया है।
जनपदों में आयोजित हुए जन समस्या निवारण शिविर
खरगोन। जिले की सभी जनपदों में शनिवार को जन समस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया गया। बड़वाह में आयोजित शिविर के दौरान एसडीएम प्रवीण फुलपगारे द्वारा खाद्यान्न पर्ची की समस्या लेकर आई सोनाबाई पति मोतीलाल बड़वाह को खाद्यान्न पर्ची प्रदान की। इनके अलावा छोटूराम गप्पू नांदिया को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। एसडीएम श्री फुलपगारे ने बताया कि खंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में कुल 99 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 28 लंबित है तथा 71 का मौके पर निराकरण किया गया। इसके अलावा झिरन्या जनपद में आयोजित शिविर में 61 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 16 आवेदनों का निराकरण किया गया। जबकि भीकनगांव में कुल 28 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें दो का निराकरण किया गया। वहीं महेश्वर जनपद में आयोजित शिविर में 57 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें 26 का निराकरण व शेष 31 है।
Comments
Post a Comment