नगर पालिका की लीज की आवासीय भूमि पर बना लिए व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स

श्रीराम धर्मशाला को जारी किया नोटिस

खरगोन। शहर के बस स्टैंड स्थित नगर पालिका की लीज़ की जमीन पर दुकानों व कॉम्प्लेक्स निर्माण किया है। श्रीराम धर्मशाला संचालकों ने नाले की जमीन पर कब्जा कर निर्माण किया है सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर एसडीएम सत्येंद्रसिंह, नपा सीएमओ प्रियंका पटेल सहित पुलिस की टीम ने 15 दिन पूर्व बस स्टैंड स्थित श्रीराम धर्मशाला पहुंच कर निरीक्षण कर जांच की थी यहां 8 फीट से ज्यादा जमीन पर नाला निर्माण व रास्ता बंद मिला। एसडीएम ने धर्मशाला के सदस्यों को कहा था कि यह निर्माण तोड़ा जाएगा। 

आय व्यय का ऑडिट नही।

शिकायत में आरोप है कि यहां धार्मिक स्थल के नाम पर पांच लाख रुपए की दान रसीद बनाई है। ट्रस्ट व धार्मिक स्थल के नाम पर कारोबार हो रहा है। इसकी आय-व्यय का ऑडिट होना चाहिए। नपा की सरकारी जमीन पर सालों से लाखों रुपए कमाई की। वसूली होना चाहिए। 

सीएम हेल्पलाइन की शिकायत।

मुख्यमंत्री की सीएम हेल्पलाइन पर राजकुमार सोनी ओर मनीष मड़ाहर ने यह शिकायत एक साल पहले की थी जिस पर तत्कालीन सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने जांच कराई थी। जांच में शिकायत सही पाई गई थी। दुकानें तोडऩे संबंधी टेंडर का प्रकाशन के बाद कार्रवाई होनी थी लेकिन लोकडाउन के कारण कार्यवाही नही हो सकी। नपा को शिकायत के मुताबिक आवास की जमीन को लीज पर लिया गया। श्री राम धर्मशाला ने नगर पालिका से नगर से बाहर के आने वालों के रुकने के लिये(सराय) के लिए जमीन ली थी। 

इन नियमों का उल्लंघन

▪️बिना अनुमति गैर आवासीय भवन निर्माण किया 

▪️अवैध रूप से निर्मित दुकान को अन्य व्यक्ति को किराए पर दिया गया।

▪️अवैध निर्माण में भूखंड के सामने 15 फीट व साइड में 10-10 फीट भूमि नहीं छोड़ी गई।

▪️अवैध निर्माण नगर पालिका के पर्यवेक्षण में नहीं है।

▪️लीज डीड की शर्तों का भी उल्लंघन किया गया है।

▪️श्रीराम धर्मशाला की लीज की जमीन पर दुकानें बनाई है। 8 फीट नाले पर निर्माण किया है। 

▪️होटल व्यवसाय के लिए किराए पर दिया। यहां गैस सिलेंडर का खुला उपयोग हो रहा है जो जोखिम भरा साबित हो सकता है।

Comments