धुमधाम से मनाया भगवान श्री काल भैरव का जन्मोत्सव
खरगोन। सोमवार को शहर स्थित विभिन्न काल भैरव मंदिरों में भगवान श्री काल भैरव का जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया गया। प्रातः से ही मंदिरों में भगवान श्री काल भैरव के दर्शन के लिए भक्त पहुंचे और पूजन-अर्चन किया। प्रातः भगवान श्री काल भैरव का रूद्राभिषेक कर श्रृंगार किया गया एवं रात्रि में आरती की गई। इसी के तहत कुंदा नदी तट स्थित श्री काल भैरव मंदिर में भी भगवान श्री काल भैरव का जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया। मंदिर व्यवस्थापक राकेश वर्मा ने बताया कि प्रातः 10.30 बजे भगवान काल भैरव का रूद्राभिषेक किया गया। इसके पश्चात भव्य श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाएं गए और रात्रि 8 बजे आरती की गई। इसके अलावा जमींदार मोहल्ला स्थित श्री काल भैरव मंदिर, ब्राह्मणपुरी श्री बाल भैरव मंदिर, गोल बिल्डिंग स्थित श्री काल भैरव, सिद्धनाथ मंदिर में विराजित श्री काल भैरव, कालिका मंदिर में विराजमान श्री काल भैरव सहित अन्य मंदिरों में भगवान काल भैरव का जन्मोत्सव मनाया गया।
Comments
Post a Comment