अतिक्रमण हटाने की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
1 करोड़ से अधिक लागत वाली शासकीय भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
खरगोन। शासन के निर्देशानुसार शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की दिशा में गुरूवार को खरगोन शहर में एसडीएम सत्येंद्रसिंह के नेतृत्व में एक ही स्थान पर की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। राजस्व, पुलिस और नगर पालिका द्वारा इस कार्यवाही में न सिर्फ आरसीसी से बने पक्के भवन को मुक्त कराया गया, बल्कि निजी कृषि भूमि को डरा-धमकाकर कब्जे वाली भूमि को भी मुक्त कराया। एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि 20 वर्षों से मोतीपुरा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर की शासकीय भूमि पर परशुराम यादव द्वारा अतिक्रमण किया गया था। इस स्कूल परिसर में प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय दोनों संचालित है, लेकिन अतिक्रमण के कारण स्कूल अन्यत्र भवन में संचालित हो रही है। एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि परशुराम यादव द्वारा इस क्षेत्र में वृद्धाश्रम के लिए कुछ निर्माण कार्य किया गया था, जिसे आज ध्वस्त कर शासकीय भूमि खाली कराई गई। कार्यवाही के दौरान एसडीओपी रोहितसिंह अलावा, थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले, नायब तहसीलदार मुकेश निगम, बीआरसी सहित राजस्व विभाग एवं नपा का अमला मौजूद रहा।
निजी कृषि भूमि से कब्जा हटाया
3 विभागों द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही में एसडीएम श्री सिंह ने कहा कि परशुराम ने शासकीय भूमि खसरा नंबर 664 पर 120 बाय 30 क्षेत्र में आवासीय भवन बना रखा था। साथ ही यहां पशुघर, भूसा भरने के लिए गोडाउन के अलावा 50 बाय 50 का टीन शेड और 50 बाय 50 के क्षेत्र में छत स्तर तक का पक्का निर्माण कार्य किया गया था। इसके अलावा खसरा नंबर 665 की बालकृष्ण सांगले की निजी भूमि साढ़े बारह एकड़ पर परशुराम द्वारा कब्जा किया गया था। डर के कारण बालकृष्ण अपने काम में यह भूमि नहीं ले पा रहे थे। तहसीलदार आरसी खतेड़िया ने बताया कि बालकृष्ण सांगले को सूचित कर दिया गया है। तहसील कार्यालय में दावे की कार्यवाही के लिए आवेदन करने पर उचित व ठोस कार्यवाही की जाएगी। तहसीलदार श्री खतेड़िया ने यह भी बताया कि हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में परशुराम द्वारा नर्मदा मंदिर के नाम से निर्माण करना पाया गया, लेकिन वहां किसी तरह की मूर्ति स्थापित नहीं की गई है। इसकी विधिवत वीडियोग्राफी करवाई गई है।
नगरीय निकाय के चुनाव का समय रहेगा प्रातः7 से शाम 6 बजे तक
खरगोन। आगामी दिनों में होने वाले नगरीय निकाय के चुनावों में मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने समय में परिवर्तन किया है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डीव्ही सिंह ने समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए आगामी दिनों में होने वाले नगरीय निकायों के चुनावों में मतदान का समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।
Comments
Post a Comment