रिमझिम बरसात से जनजीवन प्रभावित

खरगोन (देवेन्द्र मोरे)। जिले में कल रात भर रिमझिम बरसात हुई जिससे की आम जनों का जनजीवन बहुत ही प्रभावित हुआ आज सुबह फिर से बुंदाबांदी चालू हो गई ठंडी हवाओं ने बारिश के मौसम में ठंडक बढ़ा दी खासकर बुजुर्गों को बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ईट भट्टा संचालक उमेश प्रजापत का कहना है कि इस रिमझिम बारिश से हम ईट भट्टा मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ क्योंकि हमारी ईटे कच्ची है और कोयला भी खुले में पड़ा होने के कारण भारी नुकसान हो रहा है इधर किसानों की भी हालत बहुत खराब है कि कुछ किसानों ने अभी तक अपने खेतों से कपास नहीं निकाला है उनका कपास खराब हो गया दूसरी फसल गेहूं और चना वह भी बहुत प्रभावित हुई।

Comments