करंट लगने से गर्भवती गाय की मौत
खरगोन। नगर के उमरखली रोड पर विनायक रेसीडेंस मैं गाय को सुबह करंट लगने से मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार गाय गर्भवती थी और कॉलोनी प्रतिदिन घर घर जाकर गाय रोटी खाती है आज सुबह बरसात हो रही थी गाय रोटी के लिए समीप के मकान पर जा रही थी पास ही में एक बिजली के खंभे में करंट आ जाने से गाय करेंट की चपेट में आ गई जिससे गाय ने घटनास्थल पर तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया बताया जा रहा है कि गाय गर्भवती थी गौरक्षक व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कॉलोनी नाइजर एमपीबी की लापरवाही से यह घटना हुई है बिजली के पोल पर खुले तार लटके हुए हैं एवं मीटर भी लटके हुए थे। भविष्य में और बड़ी कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए उपाय होने चाहिए। गौरक्षक एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गर्भवती गाय का अंतिम संस्कार किया।
Comments
Post a Comment