नाबालिक से बलात्कार करने वाला आऱोपी गिरफ्तार
खरगोन। थाना भीकनगॉव क्षेत्रान्तर्गत 17 नवंबर2020 को फरियादी की सूचना पर थाना भीकनगांव के अपराध क्रमांक 528/20 धारा 363 भादवि में उसकी लड़की को कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर ले जाने से अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया ।
प्रकरण की पीडिता दस्तयाबी एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम को लगाया गया । 9दिसम्बर बुधवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, थाना भीकनगॉव के अपराध में नाबालिक बालिका को अपहरण कर ग्राम बंझर में उसके खेत में छुपा है । उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे ग्राम बंझर में रवाना किया गया । जहॉ से अपहृता को दस्तयाब किया गया एवं आरोपी फरार हो गया था ।
प्रकरण की पीडिता के कथन एवं मेडिकल परीक्षण के आधार धारा 366,376,376(2)एन भादवि एवं 03/04, 05एल/06 पॉस्को एक्ट का ईजाफा किया गया । फरार आरोपी गजेन्द्र कि तलाश की जा रही थी । प्रकरण के आरोपी गजेन्द्र पिता सुखराम भीलाला उम्र 22 साल निवासी बंझर को उसके खेत से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण के गिरफ्तार आरोपी गजेन्द्र को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहॉ से उसे जेल दाखिल किया गया ।
प्रकरण की पीडिता को दस्तयाबी एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री प्रवीण कुमार उईके के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भीकनगॉव निरीक्षक श्री जगदीश गोयल के नेतृत्व में उनि अंतिमबाला भूरिया, सउनि चंपालाल सोलंकी, आर. 968 पंकज विशेष महत्व पूर्ण योगदान रहा।
Comments
Post a Comment