95 वर्षीय वृद्ध महिला ने दी कोरोना को मात
खरगोन। वैसे तो जिले में कोरोना महामारी से कई लोग अपनी जान गवा चुके है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है, जिनमें हौसला और धैर्य होने से उन्होंने इस महमारी को परास्त किया है। इसी के अंतर्गत खरगोन के पटेल नगर कॉलोनी में निवासरत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्यामलाल भावसार की 95 वर्षीय पत्नी श्रीमती सुभद्राबाई ने कोरोना को मात देकर घर लौटी है। उनके परिजनों द्वारा बताया गया कि सुभद्राबाई को इस आयु में मधुमेह, रक्ततचाप और दिल की बिमारी थी। इसके बावजूद भी उन्होंने कोरोना महामारी से जंग जीती है। सुभद्राबाई की 13 दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद इन्हें इंदौर के निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में रेफर किया गया था। यहां उनका 4 दिनों तक उपचार चला। उपचार के दौरान इन्हें 2 यूनिट ब्लड और रोग प्रतिरोग क्षमता बढ़ाने के इंजेक्शन लगाए गए। अंत में उन्होंने कोरोना को पराजित किया और पुनः स्वस्थ होकर 6 दिन बाद खरगोन लौटी।
जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा हुआ 4800 के पार
खरगोन। जिले में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों का आंकड़ा 4800 के पार पहुंच गया है। वहीं इस महामारी अब तक 89 व्यक्तियों की जान ले चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 29 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 15 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। जबकि ग्राम भीलखेड़ी तहसील बड़वाह के 48 वर्षीय पुरूष की इंदौर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में उपचार के दौरान 16 दिसंबर को मृत्यू हो गई। इन्हें 11 दिसंबर को उपचार के लिए रेफर किया गया था और इसी दिन इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यह 4 दिनों तक आईसीयू में भी उपचाररत रहें। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 4817 मरीज है। इनमें 4552 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 89 की मृत्यू एवं 176 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 565 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 567 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 115 कंटेनमेंट एरिया है।
Comments
Post a Comment