कक्षा पहली से 8वीं के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट आधारित होगा

खरगोन। प्रदेश में शासकीय शालाओं में कक्षा पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों का मूल्यांकन वर्कशीट के आधार पर होगा। राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने जारी पत्र में बताया कक्षा पहली से 8वीं तक के बच्चों को वर्कशीट दी जाएगी। इसके आधार पर उनका अर्धवार्षिक एवं वार्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। विद्यार्थियों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन जनवरी माह में एवं वार्षिक मूल्यांकन फरवरी एवं मार्च में किया जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र ने माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध सभी शासकीय शालाओं में शिक्षण सत्र 2020-21 में कक्षा पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों के अर्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) एवं वार्षिक मूल्यांकन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों को शालाओं से ही अभ्यास पुस्तिका दी जाएगी, जिसके अंत में वर्कशीट होगी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषय के प्रश्न होंगे। कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों को दी जाने वाली वर्कशीट में कौशल आधारित प्रश्न और प्रोजेक्ट वर्क होगा। वर्कशीट में ही प्रश्नों के उत्तर और प्रोजेक्ट वर्क लिखने के लिए स्थान रहेगा। वर्कशीट में 60 प्रतिशत लिखित एवं 40 प्रतिशत अंक प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर दिए जाएंगे। प्रोजेक्ट वर्क में छात्रों से कोई मॉडल नहीं बनवाया जाएगा। यह प्रोजेक्ट वर्क घर में उपलब्ध रोजमर्रा की सामग्री के आधार पर या घर के सदस्यों से पूछ कर पूरे किए जा सकेंगे।

कोविड-19 के बचाव के नियम व सुरक्षा के मापदंडों का करें पालन

आयुक्त श्री जाटव ने यह भी कहा कि विद्यार्थियों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन 20 से 30 जनवरी के मध्य एवं वार्षिक मूल्यांकन 15 से 28 फरवरी और 10 से 20 मार्च के बीच किया जाएगा। परीक्षाफल का निर्धारण अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। “हमारा घर-हमारा विद्यालय“ अंतर्गत शिक्षक विद्यार्थियों के सह-शैक्षिक एवं व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का मूल्यांकन कर ग्रेड का निर्धारण करेंगे। इन परीक्षाओं का संचालन करते हुए कोविड-19 संक्रमण से बचाव के नियत सुरक्षा मापदंडों और गाईडलाईन का पालन किया जाएगा।

मतदान दल गठन को लेकर प्रशिक्षण हुआ संपन्न

खरगोन। नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020-21 के लिए मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयर में कार्मिक प्रबंधन के लिए जिले के समस्त शासकीय सेवकों का त्रुटिरहित डेटाबेस ऑनलाईन शीघ्र तैयार किया जाना है। इसको लेकर स्वामी विवेकानंद सभागृह में शुक्रवार व शनिवार दोनों दिन 3-3 पॉलियों में मतदान दल गठन को लेकर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी राजेंद्र पाटीदार ने प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि प्रत्येक कार्यालय को ऑपरेटर लॉगिन आईडी/ पासवर्ड प्रदान किया जाएगा, जिसके माध्यम से विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की इंट्री की जाएगी। इंट्री करते समय अधिकारी व कर्मचारी का संपूर्ण पता वार्ड क्र. व एरिया सहित डालना होगा, ताकि उस कर्मचारी की ड्यूटी लगाते समय ध्यान रखा जाए कि संबंधित क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाला प्रत्याशी उस कर्मचारी का रिश्तेदार न हो। उन्होंने कहा कि डेटा इंट्री का कार्य समय सीमा में शुद्धता के साथ करना सुनिश्चित करें। दोनों दिन आयोजित हुए प्रशिक्षण में सभी जिलाधिकारी, विभागों के स्थापना शाखा के लिपिक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे। वहीं शनिवार को पहली पाली के प्रशिक्षण में स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल चौहान भी उपस्थित रहे।

पिछले 24 घंटे में 31 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे

खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 25 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 31 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। जबकि खरगोन के आशाधाम कॉलोनी की 55 वर्षीय महिला की इंदौर के एमटीएच अस्पताल में उपचार के दौरान 16 दिसंबर को मृत्यू हो गई। इन्हें उपचार के लिए 6 दिसंबर को अस्पताल में रेफर किया गया था और इसी दिन इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 4760 मरीज है। इनमें 4514 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 87 की मृत्यू एवं 159 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 421 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 557 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 113 कंटेनमेंट एरिया है।

शनिवार को कपास के आए 76 वाहन एवं 22 बैलगाड़ी

खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में शनिवार को कपास के 76 वाहन एवं 22 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शनिवार को कपास का अधिकतम भाव 5420, न्यूनतम भाव 3800 व औसत भाव 4800 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेंहू का अधिकतम भाव 1782, न्यूनतम भाव 1480 व औसत भाव 1625 रहा। वहीं ज्वार का अधिकतम, न्यूनतम व औसत भाव 1174-1174 रहा। जबकि मक्का का अधिकतम भाव 1336, न्यूनतम भाव 1173 व औसत भाव 1270, तुअर का अधिकतम भाव 5286, न्यूनतम भाव 4025 व औसत भाव 4545 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4455, न्यूनतम भाव 4000 व औसत भाव 4260 रहा।

Comments