मंगलवार को 770 वाहन व 210 बैलगाड़ी आई नीलामी के लिए
खरगोन। मंगलवार को कपास के 770 वाहन एवं 210 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि मंगलवार को कपास का अधिकतम भाव 5811, न्यूनतम भाव 4400 व औसत भाव 4750 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेंहू का अधिकतम भाव 1704, न्यूनतम भाव 1570 व औसत भाव 1640 रहा। वहीं ज्वार का अधिकतम भाव 1215, न्यूनतम भाव 1183 व औसत भाव 1215 रहा। जबकि मक्का का अधिकतम भाव 1335, न्यूनतम भाव 1125 व औसत भाव 1270 रहा। तुअर का अधिकतम भाव 5300, न्यूनतम भाव 4408 व औसत भाव 5250 एवं सोयाबीन का अधिकतम भाव 4412, न्यूनतम भाव 3800 व औसत भाव 4270 रहा।
नवीनीकरण के लिए प्रमोट करने की अंतिम तिथि हुई 31 दिसंबर
खरगोन। समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय एवं निजी अशासकीय महाविद्यालयों द्वारा विद्यार्थी की अर्हता का परीक्षण कर, स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के लिए संबंधित विश्वविद्यालय के पोर्टल पर प्रमोट बाक्स पर क्लिक कर विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रावधिक प्रवेश के लिए प्रमोट करने के निर्देश जारी किए गए थे। अब नवीनीकरण के लिए प्रमोट करने की तिथि में वृद्धि की गई है। स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर प्रवेश नवीनीकरण के लिए प्रमोट करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। इस आशय के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को जारी किए है। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन प्रमोट पर विद्यार्थी 5 जनवरी तक ऑनलाईन शुल्क जमा करने की कार्यवाही पूर्ण करें।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा आवेदन के विलंब शुल्क में दी रियायत
खरगोन। शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिए सभी छात्र अब 31 दिसंबर तक सिर्फ 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ अपना परीक्षा आवेदन-पत्र जमा कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए विलंब शुल्क में रियायत दी है। सभी छात्र 15 जनवरी तक 2 हजार रूपए के साथ, 31 जनवरी तक 5 हजार रूपए के साथ और परीक्षा के प्रथम प्रश्न-पत्र प्रारंभ होने के 1 माह पूर्व तक 10 हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन-पत्र ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment