नाबार्ड द्वारा तैयार 7528.33 करोड़ रूपए की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना का विमोचन
खरगोन। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिले के लिए 7528.33 करोड़ रूपए की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना तैयार की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक के प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में ऋण वितरण के दिशा निर्देशों के अनुसार कृषि ऋण, कृषि अधोसरंचना, कृषि सहायक गतिविधियों, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमियों, शिक्षा, आवास नवीनीकरण, ऊर्जा आदि शामिल है। इस संभाव्यतायुकत ऋण योजना की पुस्तक का विमोचन बुधवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने किया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री सौरव बनेल, कृषि उप संचालक एमएल चौहान, एलडीएम संदीप मुरूड़कर सहित जिले मे कार्यरत सभी बैंकों के प्रबंधक व विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने कार्य योजना तैयार करने के लिए नाबार्ड की सराहना की गई और सभी विभागों और बैंकों से कार्य योजना मे इंगित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आव्हान किया गया।
कृषि के लिए संभावित ऋण 6276.86 करोड़ रूपए
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक संतोष रामटेके ने बताया की संभव्यतायुक्त ऋण योजना दस्तावेज में ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध भौतिक संभाव्यता का बैंक ऋण के माध्यम से दोहन की संभावना का आंकलन किया जाता है। इस संभव्यता आंकलन के दौरान जिले में वर्तमान में उपलब्ध अधोसंरचनाएं संभव्यता के पूर्ण दोहन के लिए अपेक्षित अतिरिक्त अधोसंरचनाए, पिछले वर्षों के रुझान और आगामी वर्षों में संभावित अन्य परिवर्तनों को ध्यान में रखा जाता है। योजना के तहत फसल ऋण, कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए सावधि ऋण तथा कृषि अधोसंरचना और अनुषंगी गतिविधियों को कुल मिलाकर कृषि के लिए संभावित ऋण 6276.86 करोड़ है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के लिए 956.43 करोड़ रुपए, निर्यात क्रेडिट, शिक्षा, आवास, सामाजिक अधोसंरचना एवं अन्य ऋण 295.03 करोड़ रुपए की संभाव्यता का आकलन किया गया है।
शहर में लगे हॉट बाजार का नपा अमला ने किया भ्रमण, दी समझाईश
खरगोन। गुरूवार को स्थानीय नवग्रह मैला मैदान पर लगे हॉट बाजार का नपा अमले द्वारा भ्रमण किया गया। इस दौरान राजस्व अधीकारी मोहन कुशवाह एवं दल द्वारा हॉट बाजार में दुकान लगाने वाले व्यापारियों से कहा कि कोविड-19 को देखते हुए सभी 6-6 फिट की दूरी पर दुकान लगाएं। साथ ही सभी व्यापारी व ग्राहक मास्क लगाकर रखे। ज्ञात हो कि गत 22 नवंबर को आयोजित हुई जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने निर्देश दिए थे कि जिले में लगने वाले हॉट बाजारों में 6-6 फिट की दूरी पर दुकानें लगाई जाएं। इसी के अंतर्गत गुरूवार को नपा द्वारा भ्रमण कर व्यापारियों को समझाईश दी गई। इसके अलावा नपा अमले द्वारा ईव्हीएम का प्रदर्शन भी किया गया। हॉट बाजार में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को ईव्हीएम व वीवीपेट के बारे में बताया। उन्हें बताया कि अगर आप मतदान करने जाएं, तो किस तरह से मतदान करें और जिस प्रत्याशी को मतदान करना है, उसी के सामने वाला बटन दबाएं।
स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों का आंकड़ा हुआ 4200 के पार
खरगोन। जिले में कोरोना से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों का आंकड़ा 4200 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 4 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 25 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 4448 मरीज है। इनमें 4216 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 79 की मृत्यू व 153 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 457 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 500 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 139 कंटेनमेंट एरिया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान अब 9 दिसंबर को करेंगे समीक्षा
खरगोन। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान अब 9 दिसंबर को प्रातः 10ः30 बजे से वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स व कमिश्नर्स के साथ समीक्षा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान आयुष्मान भारत कार्यक्रम, मिलावट से मुक्ति अभियान, खरीफ-2020 उपार्जन (धान, ज्वार, बाजरा) और रबी-2020-21 के लिए रासायनिक खाद की उपलब्धता, आबादी सर्वे (स्वामित्व योजना), आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पोर्टल, डैशबोर्ड की लॉचिंग एवं उससे संबंधित निर्देश के संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टर्स एवं कमिश्नर्स से चर्चा करेंगे। पहले यह समीक्षा 7 दिसंबर को होनी थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है।
Comments
Post a Comment