7 किलो अवैध रूप से ले जा रहे गांजे को पुलिस ने पकड़ा एक आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र में आज मुखबीर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि, मोटर सायकल पर सवार होकर एक व्यक्ति सफेद शर्ट काला पेंट पहना हुआ एक सफेद प्लास्टिक की थैली मे अवैध मादक पदार्थ सुखा गांजा ग्राम घोड़ी से लेकर मोमदिया गढी रोड़ तरफ आ रहा है । तत्काल नही पकड़ा तो वह अवैध गांजे को रफा-दफा कर सकता है ।
उक्त मुखबीर सूचना पर त्वनरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बिस्टान उनि दिनेशसिंह कुशवाह नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम तैयार की गयी ।
मुखबीर की सूचना पर त्व3रित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम मुखबीर द्वारा बताये स्थान मोमदिया गढ़ी रोड़ भीमसिंह बारेला के घर सामने ग्राम ढाबला पहुँचकर छुपकर देखा तो मोटर सायकल पर सवार होकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति आ रहा था । जिसको पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़ मे आये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम चिमा उर्फ भीमसिंह पिता गोटिया मेहता जाति बारेला उम्र 50 साल निवासी घोड़ी थाना चैनपुर का होना बताया । जिसके पास रखी एक प्लास्टिक की थैली को चैक करते उसमें हरे भूरे रंग, सुखी पत्तिया, कलिया बीज व बुरादे जैसा मादक पदार्थ पाया गया,जिसमें से तीखी गंध आ रही थी,अनुभव के आधार पर सुखा गांजा होना पाया । पकड़े गये व्यक्ति से गांजे को रखने के बारे में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया। आरोपी के कब्जे से 07 किलो ग्राम गांजा कुल कीमती 70 हजार रुपये एवं एक मोटर सायकल हिरोहोण्डा स्पेलण्डर MP-10-BA-0721 कीमती 40 हजार रुपये को विधिवत जप्त किया गया ।
आरोपी का उक्त0 कृत्ये धारा 08/20 एनडीपीएस.एक्ट के तहत दण्डनिय पाया जाने से आरोपी चिमा उर्फ भीमसिंह पिता गोटिया मेहता के विरुद्ध थाना बिस्टान पर अपराध क्रमांक 400/2020 धारा 08/ एनडीपीएस.एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया
Comments
Post a Comment