67 हजार किसानों को फसल क्षति की राहत राशि आज होगी वितरित

मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम के माध्यम से करेंगे राशि अंतरित

खरगोन। खरीफ-2020 में फसलों के हुए नुकसान का आंकलन करने के बाद किसानों को राहत राशि प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश सहित खरगोन जिले के किसानों को भी बैंक खातों में राशि अंतरित करेंगे। भू-अभिलेख अधिकारी पवन वास्केल ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 66 हजार 272 किसानों को कुल 17 करोड़ 21 लाख 65 हजार रूपए की राशि बैंक खातों में अंतरित की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुरूवार को वीसी के माध्यम से कलेक्टर्स को किसान सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश दिए। इसी तारतम्य में शुक्रवार को जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय और ग्राम पंचायतों में भी रायसेन में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कृषि महासम्मेलन को प्रसारित किया जाएगा। जिले में ब्लॉक मुख्यालयों सहित जिला मुख्यालय पर आयोजित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा निर्देश दिए गए है। जिला स्तरीय कार्यक्रम खरगोन की कृषि उपज मंडी में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।

इन अधिकारियों को सौंपा जिम्मा

जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई है। इनमें जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल एवं अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल को जिला स्तरीय कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं खरगोन एसडीएम सत्येंद्रसिंह को जिला स्तरीय कार्यक्रम की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि खरगोन नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल को जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर सेनिटाईज एवं प्रवेश द्वार पर सेनिटाईज की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा एनआरएलएम की डीपीएम श्रीमती सीमा निगवाल को मास्क वितरण, कृषि उप संचालक एमएल चौहान व उद्यानिकी उप संचालक मुजाल्दा को मंच सज्जा एवं पांडाल में आवश्यक बेनर की व्यवस्था, कृषि उप संचालक, सीसीबी एमडी व एलडीएम को केसीसी का वितरण, संबंधित एसडीएम, तहसीलदार व जनपद पंचायत सीईओ को विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम की संपूर्ण जवाबदारी, संबंधित जनपद पंचायत सीईओ को ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम की संपूर्ण जवाबदारी तथा सहायक संचालक जनसंपर्क पुष्पेंद्र वास्कले को सभी स्तर के कार्यक्रमों के फोटोग्राफ्स एवं वीडियों का संकलन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सतर्कता समितियों को वेबिनार के माध्यम से आज दिया जाएगा प्रशिक्षण

खरगोन। शासकीय उचित मूल्य दुकानों की निगरानी के लिए गठित सतर्कता समितियों को ओर अधिक सुदृढ़ करने की दृष्टि से समिति सदस्यों को आज शुक्रवार प्रातः 11 बजे से ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया जाएगा। खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने बताया कि आयोजित इस वेबिनार की अध्यक्षता खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत गठित उचित मूल्य दुकान सतर्कता समितियों को प्रदेश में पहली बार ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया जाएगा। पंचायत स्तर पर जनपद पंचायत सीईओ, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा प्रतिभागियों को कार्यक्रम से अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षण स्थल पर वांछित तकनीकी व्यवस्था यथा कम्प्यूटर, माईक, इंटरनेट आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। प्रदेश में प्रथम बार आयोजित इस ऑनलाईन प्रशिक्षण की व्यवस्था निगरानी ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास, पंचायत, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं खाद्य विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे। प्रशिक्षण का सीधा प्रसारण प्रदेश की प्रत्येक पंचायत, मुख्यालय पर किया जाएगा। कार्यक्रम में कुछ चुनिंदा प्रतिभागियों से चर्चा कर उनके प्रश्नों का समाधान इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में किया जाएगा।

35 लाख से अधिक किसानों को किसान सम्मेलनों में मिलेगी 1600 करोड़ की राहत राशि

मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्य कार्यक्रम में रायसेन में उपस्थित रहेंगे

खरगोन। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने18 दिसंबर को राज्य में हो रहे चार स्तरीय किसान कल्याण कार्यक्रम और सम्मेलनों के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कांफ्रेंस द्वारा निर्देश दिए कि कलेक्टर्स इन कार्यक्रमों की पूरी तैयारी युद्ध स्तर पर पूर्ण कर किसानों को सूचना आज ही पहुंचाने का कार्य करें।राज्यस्तरीय महा सम्मेलन रायसेन में होगा जिसमें मुख्यमंत्री श्री चौहान सम्मिलित होंगे। अन्य सम्मेलन जिला, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसान सम्मेलन को सफल बनाने के संबंध में कलेक्टर्स को विस्तृत निर्देश दिए। किसान सम्मेलनों में खरीफ 2020 में हुए फसलों के नुकसान की राहत राशि किसानों के खातों में अंतरित की जाएगी। इससे करीब 35 लाख 50 हजार किसान लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान रायसेन में राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसमें लगभग 20 हजार किसान सम्मिलित होंगे। अन्य जिलों में मंत्री इन कार्यक्रमों में किसानों को राहत राशि का वितरण करेंगे।इसी तरह के कार्यक्रम ब्लॉक और ग्रामीण स्तर पर भी होंगे। चार स्तरीय किसान सम्मेलन के लिए सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दिए गए।

प्रधानमंत्री श्री मोदी भी संबोधित करेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन के पश्चात प्रधानमंत्री श्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा किसानों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन के पश्चात प्रधानमंत्री श्री मोदी दोपहर लगभग 2 बजे संबोधित करेंगे।नए कृषि कानूनों के लाभकारी प्रावधानों के संबंध में किसानों को विस्तार से इन सम्मेलनों में जानकारी प्रदान की जाएगी।

लोकार्पण, शिलान्यास भी होंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इनके साथ सम्मेलनों में कृषि विकास से संबंधित कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास भी होंगे। सम्मेलनों में किसान कानूनों के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी, प्रत्येक जिले में लगभग 1000 किसानों की भागीदारी रहेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रीय चैनल और वेबकास्ट से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रहेगा ।उन्होंने निर्देश दिए कि सम्मेलनों की तैयारियों को आज ही अंतिम रूप दे दिया जाए।

प्रमुख निर्देश

-किसानों को राहत राशि के वितरण के साथ ही पशुपालकों ,मत्स्य पालकों आदि को भी लाभ प्रदान किए जाएं।

-किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण का कार्य भी किया जाए।

-कृषि ,ग्रामीण विभाग, राजस्व विभाग विशेष रूप से कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दें।

-अन्य विभाग भी सहयोग करें।

-सीएम ने कहा कार्यक्रम में अधिकतम किसानों को जोड़ने का प्रयास करें।

-सोशल डिस्टेंसिंग और सावधानी रखे।

Comments