भाजपा जिला कार्यालय पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 64वां परिनिर्वाण दिवस मनाया

बाबा साहेब ने शोषितों-वंचितों की सेवा का अलख जलाया

खरगोन। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ने शिक्षा रूपी अस्त्र को आत्मसात करते हुए संस्कारवान व ज्ञानवान बनकर वंचित व शोषित समाज की सेवा का अलख जगाया। साथ ही उनके दुःखों को दूर कर विकास के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कांग्रेस के तत्कालीन नेतृत्व ने बाबा साहेब को संसद में पहुंचने से रोका जबकि जनसंघ संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने बाबा साहेब के संसद में पहुंचने का मार्ग प्रशस्त किया। 

यह बात पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल महाजन ने रविवार को जिला कार्यालय पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 64वें परिनिर्माण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी व पुष्पांजलि कार्यक्रम में कही। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया संगोष्ठी के प्रारंभ में मुख्य वक्ता श्री महाजन ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर उन्हें कालजयी युग पुरुष बताया। संगोष्ठी को जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण इंगले, जिला मंत्री राजेश रावत, रंगा डावर, जिला कोषाध्यक्ष ललित सोनी, कार्यालय प्रभारी मोहन राठौर, नगर मंडल अध्यक्ष राकेश आलीवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष अवतारसिंह पाल, पूर्व एल्डरमैन चंद्रशेखर भालसे, शिवराम कृष्णन आदि ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिला महामंत्री छाया जोशी, देवेंद्रसिंह चौहान, मंडल महामंत्री राजेश सागोरे, भूपेंद्रसिंह मंटू, अभिलाष अत्रे, जगन्नाथ सांवले, मुकेश रोकड़े आदि उपस्थित थे। उपस्थितजन ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। संगोष्ठी का संचालन श्री भालसे ने किया व आभार श्री सागोरे ने माना।

Comments