60 लाख की वसूली का जांच प्रतिवेदन दिया
बुरहानपुर(महेन्द्र मालवीय)। जनपद पंचायत-खकनार अंर्तगत एक देडतलाई ग्राम पंचायत है और यहा प्रति वर्ष साप्ताहिक हाट -बाजार और पशु -बाजार कि निलामी लाखो रूपयो मे होती है|और यहा जितनी राशी आती है,उतना ही ज्यादा बंदर बाट भी किया जाता है|और संरपच /सचीव के सारे कार्यो मै जिला पंचायत का एक अधिकारी भी शामिल है,और गुप्त सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रती माह सचीव द्वारा एक बडी रकम अधिकारी को उसके निवास स्थान -खण्डवा पहुचाई जाती है और इसि अधिकारी ने जिला पंचायत मै बाजार ठैका गबन की फाईल भी वर्षो से दबा रखी है|जनपद पंचायत खकनार मै एक काबिल मु.का.अधिकारी राजबहादुर सिंह दण्डोदिया ने ग्राम पंचायत दैडतलाई हाट -बाजार कि जाॕच करवा कर लगभग 1 करोड 60लाख वसुली का जाॕच प्रतीवेदन जिला पंचायत मै लगभग 2 वर्ष पूर्व भैजा था ,परन्तु जिला पंचायत के एक होनहार अधिकारी ने उक्त प्रतीवेदन पर आज तक कोई भी कार्यवाही नही की,यदि प्रतिवेदन पर निष्पक्ष कार्यवाही कि जाये तो सचीव किसन दुसाने के सारे कारनामे जनता के समक्ष उजागर होगे।
जनपद पंचायत खकनार के सी ई ओ सुरेशचंद्र टीम ने का कहना है कि यह बहुत पुराना मामला है इसकी संपूर्ण जानकारी मुझे भी नहीं है यहां ग्राम पंचायत देड़तलाई के खिलाफ जांच टीम गई थी एवं आरोप सिद्ध होने पर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
Comments
Post a Comment