मोटर पंप चुराने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। बिस्टान थाना क्षेत्रांतर्गत गत गुरूवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटर सायकल पर संवार कुछ व्यक्ति बिस्टान, अनकवाड़ी, बाड़ी, दामखेड़ा व बन्हेर की तरफ, जहां खेतों से विद्युत मोटर चोरी हो रहे संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए दिखाई दिए। मुखबीर की सूचना पर बिस्टान थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने टीम का गठन कर बताएं हुए स्थान पर टीम को रवाना किया। मुखबीर द्वारा बताए हुए स्थान पर कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया। पड़क में आए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर लालू पिता फूलसिंह, रावजी पिता जगन्नाथ, राजेश पिता रंछोड़ एवं पाटीदार पिता रुमाल चारों निवासी बामनपुरी का होना बताया। इन आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर लालु द्वारा विद्युत मोटर पंप खेत के कुएं व नाले में सिंचाई के लिए लगी 7 पनडुब्बी मोटर चुराना स्वीकार किया गया। विद्युत पनडुब्बी मोटर पंप की रिपोर्ट थाना बिस्टान के पृथक-पृथक 7 अपराधों में पनडुब्बी मोटर 7 मय मोटर सायकिल, जिसकी किमत 1 लाख 25 हजार रुपए, प्लायर व आरी भी जब्त की गई। कार्यवाही में टीम का गठन भीकनगांव एसडीओपी प्रवीण कुमार उईके के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बिस्टान श्री कुशवाह के नेतृत्व में किया गया। टीम में उनि अमित पंवार, सउनि आत्माराम अशवारे, प्रआर अमजद खान, अकलीम खान, आर हरिओम मीणा, भरत मिलन, सुंदरलाल वास्कले, आवेश, रेमनू, मशकुर शामिल रहे।

Comments