जांच के बाद 30 लीटर तेल कराया नष्ट
खरगोन। खाद्य पदार्थों की त्वरित जांच और खाद्य पदार्थों में मिलावट की जागरूकता के लिए गत दिवस बुधवार को चलित प्रयोगशाला खरगोन आई थी। गुरूवार को चलित प्रयोगशाला द्वारा गोगावां, दयालपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में भ्रमण कर खाद्य पदार्थों की जांच की गई। खाद्य औषधि अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा गत दिवस मोबाईल वेन का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की जांच के लिए रूट चार्ट के अनुसार भ्रमण कर जांच करने के निर्देश दिए गए। उसी अनुरूप गुरूवार को दयालपुरा-गोगावां के मार्ग सनावद की ओर चलित वाहन रवाना हुआ। इस दौरान दयालपुरा और गोगावां से कुल 27 सैंपल जांचे गए। सैंपल जांच के दौरान एक अतिरिक्त खाद्य निरीक्षक और नायब तहसीलदार दयाराम अवास्या उपस्थित रहे।
फूड प्रोडक्ट प्रतिष्ठान को किया सील
खाद्य औषधि अधिकारी श्रीवास्तव ने बताया कि चलित प्रयोगशाला द्वारा दीपमाला फूड प्रोडक्ट दयालपुरा प्रतिष्ठान से नमकीन, तेल व बेसन के जांच के लिए सैंपल लिए गए। जांच में पाया गया कि खाद्य पदार्थों में उपयोग होने वाले तेल की गुणवत्ता शुद्ध नहीं है। साथ ही नमकीन के पैकेट पर नियमानुसार दिनांक एवं अन्य जानकारियां अंकित होना नहीं पाया गया। मौके पर तत्काल ही खाद्य अधिकारी व तहसीलदार द्वारा कार्यवाही करते हुए 30 लीटर तेल, बेसन और नमकीन पर जानकारी अंकित नहीं होने पर प्रतिष्ठान सील करने की कार्यवाही की गई। खाद्य एवं औषधि अधिकारी श्रीवास्तव ने बताया कि लेब द्वारा जांच में अशुद्ध पाए जाने के बाद विभाग द्वारा पृथक से 6 नमूने लिए गए, जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा। वहीं दयालपुरा के दीपमाला फुड प्रोडक्ट से 2562 किलो बेसन और नमकीन को भी जब्त किया गया।
Comments
Post a Comment