सोमवार को कपास के 190 वाहन व 42 आई बैलगाड़ी
खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में सोमवार को कपास के 190 वाहन और 42 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सोमवार को कपास का अधिकतम भाव 5200, न्यूनतम भाव 3000 व औसत भाव 4500 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1750, न्यूनतम भाव 1532 व औसत भाव 1610 रहा। वहीं ज्वार का अधिकतम भाव 1230, न्यूनतम भाव 1170 व औसत भाव 1180 रहा। जबकि मक्का का अधिकतम भाव 1300, न्यूनतम भाव 1151 व औसत भाव 1265 व सोयाबीन का अधिकतम भाव 4361, न्यूनतम भाव 3457 एवं औसत भाव 4150 रहा।
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक हुई संपन्न
खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न हुई। 5 दिसंबर को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने समस्त कलेक्टर्स को पत्र जारी किया था, जिसमें उल्लेख किया गया कि शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक की शिक्षा के लिए स्कूल खोलने पर जिले का स्थानीय समुह ही निर्धारित करें। निर्धारित करने के उपरांत सुझाव शासन को भेजे जाएं। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने शासन के विभिन्न निर्देशों को पढ़कर सुनाएं। इसी तारतम्य में संकट प्रबंधन समुह के सदस्य तथा मप्र प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ के अध्यक्ष अशोक दीक्षित ने स्कूल खोने जाने को लेकर अपने सुझाव रखें। उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं व 11वीं की कक्षाओं के साथ कक्षा 10वीं व 12वीं की कक्षाएं भी सेक्शन बढ़ाते हुए फिजिकल दूरी के साथ विद्यालय प्रतिदिन प्रारंभ करना उचित होगा। विद्यालय द्वारा संचालित की गई ऑनलाईन क्लास को सत्र 2020-21 के शैक्षणिक सत्र के कार्य दिवस में गिना जाएं। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने कहा कि सदस्यों ने कक्षाओं को लेकर जो भी सुझाव दिए, उन्हें शासन को भेजा जाएगा। बैठक में सदस्यों ने कहा कि कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाएं बंद रहेगी। इस कारण स्कूलों में काफी स्थान उपलब्ध होगा। इसलिए दो पालियों में या एक कक्षाओं को दो अलग-अलग कक्षों में प्रारंभ कर सकते है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री डोंगरे को निर्देश दिए कि यदि कक्षाएं प्रारंभ होती है, तो अशासकीय स्कूल संचालकों को निर्देश दे कि प्रति सप्ताह रेंडम के आधार पर हर कक्षा की सैंपलिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी। बैठक में विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, एसडीएम सत्येंद्रसिंह, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, सहायक आयुक्त जेएस डामोर सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने लगाया झंडा स्टीकर व फ्लेग
खरगोन। सोमवार 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों द्वारा कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी को बेच लगाकर शहीदों को याद किया। इस दौरान कलेक्टर सहित अन्य जिलाधिकारियों ने शहीदों के परिवारों और युद्ध में विकलांग हुए सैनिकों के लिए राशि भी डोनेट की। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने सैनिकों की वीरता एवं बलिदान के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान गत वर्ष 2018-19 में खरगोन जिले ने लक्ष्य से अधिक राशि एकत्रित की थी। इसके लिए मप्र राज्यपाल द्वारा प्रशस्त्रि पत्र जारी किया गया। इस प्रशस्त्रि पत्र को गत दिनों जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के विंग कमांडर मोहम्मद नासिर द्वारा कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह को प्रदान किया गया।
खरगोन पहुंची सोलर स्वराज यात्रा
खरगोन। भोपाल से 26 नवंबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सोलर स्वराज यात्रा को रवाना किया था। सोलर स्वराज यात्रा उज्जैन से होकर सोमवार रात्रि में खरगोन पहुंची। सोलर स्वराज यात्रा के समन्वयक मयूर सरोदे ने बताया कि मुंबई आईआईटी के प्रोफेसर डॉ. चेतन सोलंकी इस यात्रा के ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त है। इस यात्रा के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। आज मंगलवार को दोपहर 12 बजे से शासकीय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हाल में यात्रा के ब्रांड एंबेडसेटर डॉ. चेतन सोलंकी लेक्चर देंगे। इसके पश्चात वहीं पर प्रेसवार्ता को संबोधित भी करेंगे। इसके अलावा दोपहर 2 बजे कलेक्टर चेंबर में बैठक करेंगे और शाम 6 बजे भीकनगांव के स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
Comments
Post a Comment